22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : मौसम का प्रभाव दिखाने में होलिक्रॉस फर्स्ट

एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल-04 में मंथन साइंस सेमिनार 11 स्कूल के विद्यार्थी ने प्रेजेंटेशन से दिखायी प्रतिभा बोकारो : एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल चार में शुक्रवार को मंथन साइंस सेमिनार का आयोजन किया गया. 11 स्कूल के बच्चों ने अंतरिक्ष में मौसम के प्रभाव के बारे में प्रेजेंटेशन के जरिये प्रतिभा का परिचय दिया. हॉलीक्रॉस- […]

एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल-04 में मंथन साइंस सेमिनार
11 स्कूल के विद्यार्थी ने प्रेजेंटेशन से दिखायी प्रतिभा
बोकारो : एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल चार में शुक्रवार को मंथन साइंस सेमिनार का आयोजन किया गया. 11 स्कूल के बच्चों ने अंतरिक्ष में मौसम के प्रभाव के बारे में प्रेजेंटेशन के जरिये प्रतिभा का परिचय दिया. हॉलीक्रॉस- बालीडीह प्रथम, एमजीएम-बोकारो द्वितीय व आदर्श विद्या मंदिर-चास तीसरे स्थान पर रहा. विद्यार्थी को प्रेजेंटेशन के साथ-साथ सुझाव भी प्रस्तुत करना था.
इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि विज्ञान प्रसार के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद सी राणाडे ने कार्यक्रम की शुरुआत की. अरविंद सी राणाडे ने कहा : जीवन के हर पहलू में विज्ञान निहित है. सूर्योदय-सूर्यास्त से लेकर मौसम परिवर्तन में विज्ञान समाहित है. बच्चों का प्रेजेंटेशन विज्ञान के प्रति समक्ष को दर्शाती है. अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में इतनी गहन जानकारी बोकारो के बुद्धिमत्ता को प्रदर्शित कर रही है. रिर्सोस पर्सन डॉ मनमोहन सिंह मारवाह व वीबी रायगोंवकर ने कहा : वर्तमान में अंतरिक्ष विज्ञान के लिहाज से दुनिया भारत की ओर देख रही है. प्रक्षेपण की दिशा में देश विश्व में परचम लहरा रहा है.
अतिथियों का स्वागत प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गीस ने किया. फादर वर्गीस ने कहा : ज्ञान की अगली पंक्ति में विज्ञान होता है. विज्ञान में बच्चों की रुचि संपूर्ण शिक्षा को दिखाती है.
कार्यक्रम में गुरुवार को आयोजित अरुणोदय प्रतियोगिता के विजयी प्रत्याशी को भी सम्मानित किया गया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं एलुमनी मीट के दौरान पासआउट विद्यार्थी ने पुराने यादों को ताजा किया. मौके पर उप प्राचार्या प्रभा ए यादव, हेड मिस्ट्रेस एन्सी वर्गीस समेत सभी शिक्षिका-शिक्षक, स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें