अजय देवगन के साथ हिम्मतवाला में नजर आ चुकीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अब सैफ अली खान के साथ नजर आने वाली हैं. साजिद खान कि हि अगली फिल्म हमशक्ल में तमन्ना को कास्ट किया गया है.
फिल्म में पहले जैक्लीन को लेने कि बात थी, पर साजिद कान के साथ ब्रेप अप के बाद फिल्म में तमन्ना को लिया गया. फिल्म में रितेश देशमुख भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि हमशक्ल 1980 कि फिल्म अंगूर से प्रेरित होगी. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है. फिल्म को अगले साल रिलीज करने की योजना है.