चास: आजसू पार्टी की बैठक शनिवार को मारवाड़ी पंचायत भवन चास में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप ने की. इसमें चास व आसपास के क्षेत्रों में व्याप्त विद्युत संकट से निजात दिलाने के लिए 16 जून को राज्य व्यापी आंदोलन के तहत विद्युत कार्यपालक अभियंता चास कार्यालय को घेराव करने का फैसला लिया गया.
मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव सह चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने कहा : अनुभवहीन मुख्यमंत्री होने के कारण पूरा राज्य विद्युत संकट से जूझ रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी बेपरवाह हो गये हैं. मांग के अनुरूप सब स्टेशन नहीं बन रहा है. साथ ही पुराने तारों को भी नहीं बदला जा रहा है. इस कारण पूरे राज्य में विद्युत संकट उत्पन्न हो गया है. जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप ने कहा : शीघ्र ही जिला व कमेटी का गठन कर लिया जायेगा.
कमेटी में संगठन हित में काम करने वालों को महत्व दिया जायेगा. संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक किया जायेगा. मौके पर सुनीता देवी, रंभा देवी, अश्विनी महतो, रमा देवी, शोभा रानी महतो, अजय सिंह, विश्वनाथ महतो, राजेश भगत, संदीप महतो, पशुराम महतो, बंकिम सिंह आदि उपस्थित थे.