Advertisement
प्रशासन. मनरेगा व पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक
बोकारो : डीडीसी रविरंजन मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना, डोभा, पीएमएवाईजी पर मानव दिवस सृजन व पूर्णता, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी. डीडीसी ने मजदूरी व सामग्री अनुपात में सुधार लाने […]
बोकारो : डीडीसी रविरंजन मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना, डोभा, पीएमएवाईजी पर मानव दिवस सृजन व पूर्णता, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी.
डीडीसी ने मजदूरी व सामग्री अनुपात में सुधार लाने के लिए बेरमो, चंदनकियारी, कसमार व पेटरवार के बीडीओ को निर्देश दिया. श्रम बजट के विरुद्व मानव दिवस सृजन में जरीडीह, चास, चंद्रपुरा, चंदनकियारी व बेरमो को प्रगति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने भुगतान में खराब प्रगति के लिए गोमिया, पेटरवार एवं जरीडीह के बीपीओ को फटकार लगायी. चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में भुगतान में देरी स्वीकार्य नहीं होगी. एमबी इंटरी को दिनांक 24 जुलाई 2018 तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निदेश दिया.
उन्होंने आम बागवानी के लिए पौधरोपण का कार्य 25 से 30 जुलाई की बीच संपादित करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. 2016-17 में 10293 के विरुद्ध अब तक 8875 आवास पूर्ण है. जबकि वर्ष 2017-18 में 8240 के विरुद्ध अब तक 3136 आवास पूर्ण है. आवास को पूर्ण करने के दिशा में कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा रूपेश कुमार तिवारी, बीडीओ, सीओ सहित सभी बीपीओ एवं अन्य उपस्थित थे.
कोह में क्षमता निर्माण चरण कार्यक्रम शुरू
पेटरवार. कोह पंचायत के पोखरटोला में नाबार्ड जलछाजन विकास कार्यक्रम के तहत क्षमता निर्माण चरण कार्यक्रम मंगलवार को शुरू हुआ. नाबार्ड झारखंड के महाप्रबंधक बीके दास, डीडीएम नाबार्ड बोकारो अजय साहू, सपोर्ट के सचिव बी एस गुप्ता, कोषाध्यक्ष सहदेव गांगुली एवं सपोर्ट बोकारो डीपीएल विनोद कुमार सिंह ने उद्घाटन किया. मौके पर एस गांगुली, मेहीलाल मांझी, सचिव भरत मुर्मू, कार्तिक मुर्मू, गणेश बेदिया, दरबारी मांझी, देवाशीष मांझी, नमिता देवी, राजोबाला देवी, पार्वती आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement