31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड न्यूज. प्रभात खबर ने गांव को लिया है गोद, 37 साल बाद फिर रोशन हुआ झिकटी

सारवां : सारवां के झिकटी व मुनियातरी गांव के लिए बुधवार का दिन खुशियों की रोशनी लेकर आया. गांव अब लालटेन व ढिबरी युग से निकल कर बिजली की चकाचौंध में प्रवेश कर गया है. इन गांवों के लोगों ने 37 साल बाद बिजली देखी है. बुधवार को गांव के ट्रांसफॉर्मर पर बिजली का बल्ब […]

सारवां : सारवां के झिकटी व मुनियातरी गांव के लिए बुधवार का दिन खुशियों की रोशनी लेकर आया. गांव अब लालटेन व ढिबरी युग से निकल कर बिजली की चकाचौंध में प्रवेश कर गया है. इन गांवों के लोगों ने 37 साल बाद बिजली देखी है. बुधवार को गांव के ट्रांसफॉर्मर पर बिजली का बल्ब जल गया. प्रभात खबर ने झिकटी गांव को एक साल पहले गोद लेकर यहां विकास की रोशनी पहुंचाने का वादा किया था.
इस गांव में स्वच्छ पेयजल के लिए बोरिंग करायी गयी. लोगों को पानी का फिल्टर, लैंप व फर्स्ट एड बॉक्स दिये गये. झिकटी के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्लेट-पेंसिल व कॉपी दिये गये. बिजली पहुंचाने के लिए विभाग से संपर्क किया गया. जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया गया.
खुशी से झूम उठे ग्रामीण
बुधवार को बिजली की रोशनी पहुंचते ही गांव के लोगों में बेतहाशा खुशी दिखी. बच्चे-बूढ़े, महिलाएं सबने खुशी का इजहार किया. बुधवार की शाम को एलएनटी कंपनी ट्रांसफॉर्मर को चार्ज करने के लिये लाइन मुख्य लाइन से जोड़ा. देखते ही देखते बिजली का बल्ब जल उठा. ग्रामीणों ने कृषि मंत्री रणधीर सिंह, विधायक बादल पत्रलेख व प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन लोगों के लगातार प्रयास से आज गांव में बिजली नसीब हो सकी है. वार्ड सदस्य आशा बाला, सोनिया देवी, सोनी देवी, अंजूदेवी, सविता देवी, पूजा देवी, गौरी देवी, रंजू देवी, शिखा देवी, भारती देवी, आशा देवी, युवा सुबोध यादव, विनोद वर्मा, दिलीप यादव, विकास रवानी, राहुल ठाकुर, रंजन ठाकुर, डबलू वर्मा, रोहित यादव, सरोज वर्मा, दिवाकर वर्मा आदि ने कहा कि बिजली आने से गांव के कई काम सुलभ हो जायेंगे.
ग्रामीणों ने कहा- पूरा हुआ बड़ा सपना
37 साल बाद गांव में बिजली पहुंचने से हम लोग बहुत खुश हैं. रोशनी में गांव को देखकर बहुत अच्छा सग रहा है.
-गुजर महतो
जन्म के बाद अपने गांव में पहली बार बिजली देख रहा हूं. यह सपना सच होने जैसा है. अब गांव के बच्चे बिजली की रोशनी में पढ़ेंगे. – सुबोध यादव
उम्मीद नहीं थी कि बिजली आयेगी, लेकिन प्रभात खबर की पहल पर गांव में बिजली के पहुंची है. प्रभात खबर कोे धन्यवाद.
– विजय ठाकुर
37 साल पहले जो बिजली कटी वह आज आयी है. अब गांव के बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे.
– भैरव ठाकुर
प्रभात खबर की मेहनत रंग लायी है. अब गांव को ढिबरी युग से निजात मिल गयी है. प्रभात खबर को धन्यवाद
– पंचानंद ठाकुर
आज विश्वास हो गया कि मेहनत से कोई भी काम सफल हो सकता है. प्रभात खबर ने गांव की तस्वीर ही बदल दी है.
– बासदेव वर्मा
किसानों का सपना प्रभात खबर ने साकार कर दिया है. अब अगर गांव में सड़क भी बन जाये तो बहुत अच्छा होगा.
– जयदेव महतो
अब बच्चों की पढ़ाई में सुविधा होगी. गांव का वर्षों पुराना सपना अब पूरा हो गया है. गांव कीतस् वीर बदल गयी है.
– डबलू वर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें