बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र अंतर्गत बियाडा आवासीय कॉलोनी के प्लॉट संख्या 24 निवासी व्यवसायी प्रभात कुमार सिंह के घर में काम करने वाली घरेलू नौकरानी छवि देवी की पुत्री लतीका बाउरी (14 वर्ष) ने अपने शरीर में आग लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे की है.
मृतका सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के जयपाल नगर, बिरसा बासा निवासी अजीत बाउरी की पुत्री है. सेक्टर 12 थाना पुलिस ने शव बरामद कर सुरक्षित रखवा दिया है. मृतका के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है.
मृतका के पिता चास स्थित पुरूलिया ट्रांसपोर्ट में मजदूरी करते है. उन्होंने बताया कि लतीका को कुछ दिनों से बदमाश किस्म के युवक परेशान कर रहे थे. इसके कारण उसकी मां उसे घर में अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी. रोज की तरह उसे अपने साथ लेकर श्री सिंह के आवास में काम करने गयी थी.
मंगलवार दोपहर को उसने किसी बात को लेकर लतीका को डांट भी लगायी थी. श्री सिंह व उनकी पत्नी के रांची चले जाने के बाद पत्नी ने लतीका को श्री सिंह की मां की देखभाल करने की बात कह कर वह कुछ देर के लिए पड़ोस में अपने घर चली गयी.
इसी दौरान लतीका ने अपने शरीर में आग लगा ली. आग लगने के बाद वह चिखने-चिल्लाने लगी. श्री सिंह की मां को कुछ सुनाई नहीं देता है. आवास के बाहरी कमरे से उन्होंने आग लगा देख कर शोर मचा कर पड़ोसियों को बुलाया. जब तक पड़ोसी आते, लतीका की मौत हो चुकी थी. आस-पड़ोस के लोगों की सूचना पर कुछ देर बाद लतीका की मां भी मौके पर पहुंची.
छह साल से यहां काम कर रही मृतका की मां
सेक्टर दो में फ्लावर मिल चलाने वाले श्री सिंह मंगलवार को अपराह्रन एक बजे पत्नी रीना देवी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने रांची जा रहे थे. बरियातू पहुंचने पर फोन से उन्हें घटना की सूचना मिली तो पति-पत्नी बोकारो लौटे. श्री सिंह ने बताया कि छवि देवी उनके घर में छह वर्ष से काम कर रही है. मां तपेश्वरी देवी (92 वर्ष) की देखभाल के लिए उसे रखा था. कुछ दिनों से वह अपनी बेटी को भी साथ लेकर आ रही थी.