23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में मनी होली-दीपावली

बोकारो: नयी दिल्ली में सोमवार की शाम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, तो बोकारो में एक साथ होली-दीपावली मनायी जा रही थी. कहीं हलवा बटा, तो कहीं जम कर आतिशबाजी हुई. कहीं घी के दीये जले, तो कहीं महिलाओं ने कमल के फूल को दीयों से आकर्षक ढंग से सजाया. राष्ट्र […]

बोकारो: नयी दिल्ली में सोमवार की शाम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, तो बोकारो में एक साथ होली-दीपावली मनायी जा रही थी. कहीं हलवा बटा, तो कहीं जम कर आतिशबाजी हुई.

कहीं घी के दीये जले, तो कहीं महिलाओं ने कमल के फूल को दीयों से आकर्षक ढंग से सजाया. राष्ट्र संवर्धन समिति की ओर से सुंदर कांड का पाठ सेक्टर वन सी में किया गया. मौके पर भैया आरएन ओझा, नंद किशोर राम, अशोक मिश्र, प्रेम राम, रामानंद ठाकुर, ओम प्रकाश मिश्र, मो शेख, समीर अंसारी आदि शामिल थे.

सेक्टर चार स्थित राष्ट्र भक्त समाज के कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता धर्मवीर सिंह ने की. कहा : भाजपा ने इतिहास रचा है. मौके पर श्याम मुरारी, सुनीता कुमारी, हृदेश्वर पांडेय, सतीश चंद्र साह, देवता प्रसाद सिंह, ओमकार नाथ मिश्र, ठाकुर सुरेश सिंह आदि मौजूद थे. प्रदेश भाजपा की ओर से चास स्थित चेक पोस्ट नेताजी चौक में कार्यक्रम हुआ. नेतृत्व संजय त्यागी ने की. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ लेते ही भाजपाईयों ने जम कर पटाखे जलाये. आम लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर गोपाल टमकोरिया, संतोष वरनवाल, हरे राम, देव शंकर प्रसाद वर्मा, मनोरंजन पांडेय, माथुर मंडल, धमेंद्र कुमार, अजीत बाउरी आदि मौजूद थे. सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित हर्षवर्धन प्लाजा के प्रांगण में सोमवार को मिशन 272 प्लस की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.

शिविर में डॉ राजकुमार व शैलेश कुमार ने 185 लोगों की जांच की. इसके बाद पूजा-अर्चना की गयी. आम लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर आलोक, संजय, मंगलाकांत, प्रवीण, विजय, सम्राट अशोक, विक्रम बाबा, शशि,मो नौशाद आदि शामिल हैं. चास नगर भाजयुमो की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. मोरचा की ओर से यह व्यवस्था मेन रोड स्थित सिंह वाहिनी मंदिर परिसर में की गयी. मोरचा के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की. चास नगर युवा मोरचा के अध्यक्ष पन्ना लाल कांदू, बुद्धेश्वर घोषाल, राहुल कुमार, अशोक सिंह, सचिन कुमार, गंगाधर महतो, संदीप कुमार, अजीत पांडेय, अजय महथा, आनंद कुमार, सपन घोषाल, अनूप घोषाल आदि मौजूद थे. नमो यूथ ब्रिगेड की ओर से नया मोड में अधिकार दिवस व विजय दिवस मनाया गया. झारखंड प्रदेश सह संयोजक राकेश कुमार मधु ने नया मोड बिरसा चौक पर 101 दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. रितवरण सोरेन, घनश्याम नारायण, राजीव रंजन, शक्ति सिंह, गणोश बेसरा, विवेक चौरसिया, नीरज, संजीव, राजीव, रणवीर, सुमन, संजय, अनुज, लव, भरत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें