28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार में भी उबल रहे लोग, प्रदर्शन

कसमार : कसमार प्रखंड के बगियारी स्थित विद्युत सब-स्टेशन से जुड़े कसमार व जरीडीह प्रखंड के लगभग 50 गांवों में पिछले एक माह से अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है़ रविवार को क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत सब-स्टेशन के समक्ष प्रदर्शन किया़ इस दौरान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी […]

कसमार : कसमार प्रखंड के बगियारी स्थित विद्युत सब-स्टेशन से जुड़े कसमार व जरीडीह प्रखंड के लगभग 50 गांवों में पिछले एक माह से अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है़ रविवार को क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत सब-स्टेशन के समक्ष प्रदर्शन किया़ इस दौरान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी. प्रदर्शन के बाद कमाल हसन की अध्यक्षता व मिथिलेश कुमार महतो के संचालन में विद्युत सब-स्टेशन के सामने ही बैठक हुई.
24 घंटे में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, पिछले महीनों में लगाये गये विद्युत सामग्रियों की जांच करने तथा विभागीय कार्यपालक अभियंता का तबादला करने की मांग उठायी गयी़ कहा गया एक सप्ताह के अंदर पूरी व्यवस्था नहीं सुधरी तो मंगलवार से अनिश्चितकाली धरना दिया जायेगा़ इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आमरण अनशन होगा. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे शुभम झा ने कहा : पिछले एक माह से 24 घंटे में चार से पांच घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है़
मौके पर संजीव महतो, दीपक महतो, जन्मेंजय कुमार, गौतम कुमार, जितेश भट्टाचार्य, शिवचरण महतो, विजय जायसवाल, उपेंद्र जायसवाल, उमेश रजक, प्रदीप महतो, मनुराम महतो, मुकेश कुमार, सुकदेव राम, बसंत मुंडा, मिस्टीराम मुंडा, रामजीवन मुंडा, भैरव कुमार, विवेक ठाकुर, कमलेश कुमार महतो, सुनील रजवार, रोहित महतो, राकेश महतो, घनश्याम महतो, गोविंद टुडू, रमेश मुर्मू आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें