बोकारो : सिटी थाना परिसर स्थित एफसीसी (फैमिली काउंसेलिंग सेंटर) में रविवार को कुल नौ मामलों की सुनवाई हुई. इसमें कुल तीन मामले नये थे. नये मामलों में पहला हरला थाना के सविता नाहर का है. बबीता (काल्पिक नाम) ने बताया कि उसकी शादी हो गयी है. पति रांची में फार्मा कंपनी चलाते हैं. ससुराल वाले दहेज को लेकर ताना मारते हैं. दूसरी शादी करने की धमकी देते हैं.
दूसरे मामले में चास निवासी विनोद कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी मेरे परिवार वालों से अभद्र व्यवहार करती है. मैं अपनी पत्नी के व्यवहार से दुखी हूं. तीसरे मामले में सेक्टर 12 निवासी मनोज कुमार ने अपनी पत्नी के विदाई कराने की मांग की. जबकि पत्नी इलाज के लिए दिल्ली गयी है. इसके अलावा छह अन्य मामलों पर विचार किया गया. नये मामलों में अगली तिथि को सभी को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. मौके पर अध्यक्ष शशिभूषण, सचिव नितेश टंडन, अंजली, कांतालाल, अफरोज राणा, प्रेमा टमकोरिया, संजय मिश्र, शर्मिला दास, पूर्णिमा सिंह आदि मौजूद थे.