नावाडीह: उत्क्रमित उच्च विद्यालय सूरही में बुधवार को मैट्रिक परीक्षा 2014 के अंक पत्र वितरण में छात्र-छात्राओं से सौ-सौ रुपये की वसूली का मामला प्रकाश में आया है. छात्रओं व ग्रामीणों द्वारा इसके विरोध में स्कूल में हंगामा करने के बाद शिक्षकों ने आधी राशि लौट दी. जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गनौरी राम द्वारा अंक पत्र वितरण की सूचना देने के बाद दर्जनों छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचे. शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने अंक पत्र के एवज में प्रति छात्र एक-एक सौ रुपये की मांग की.
जब छात्राओं ने इस पर असमर्थता जतायी तो अंक पत्र वितरण रोक दिया गया. मजबूरन छात्रओं ने पारा शिक्षक जागेश्वर महतो व बालेश्वर महतो को मांगी गयी राशि दे दी. इधर, इसकी जानकारी मिलने के बाद पब्लिक अधिकार रक्षा सोसाइटी के जिलाध्यक्ष फारुख अंसारी ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे तथा शिक्षकों को फटकार लगायी. पारा शिक्षकों ने ली गयी राशि में से 50-50 रुपये लौटा दिया.
इसकी सूचना बीडीओ इंद्र कुमार को दे दी गयी है. छात्र तमन्ना परवीन, अफसाना खातून, जुलाबसाह खातून, शबनम खातून, रकिया परवीन, सेहानी परवीन, तमन्ना खातून, सेहना खातून ने बताया कि हंगामा के बाद शिक्षकों ने आधी राशि लौटा दी. लेकिन शिक्षकों ने धमकी दिया है कि अब अंक पत्र तुमलोग भूल जाओ. इधर, नावाडीह बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. प्रभारी प्रधानाध्यापक गनौरी राम ने कहा कि शिक्षकों द्वारा राशि ली गयी थी. जानकारी मिलने के बाद मैंने छात्रओं से ली गयी राशि वापस करवा दी.