बोकारो: बोकारो ऑटो रिक्शा चालक संघ की बैठक मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर में हुई. अध्यक्षता सुख सागर सिंह व संचालन सुधीर शर्मा ने किया. संघ अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा : स्टेशन से लेकर रेलवे फाटक तक सड़क की मरम्मत व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था अतिशीघ्र की जाये. इसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक व आद्रा डिविजन के महाप्रबंधक को दे दी गयी है.
अगर समस्या दूर नहीं हुई तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा. मौके पर हरेंद्र कुमार सिंह, अवध किशोर सिंह, कन्हैया सिंह, महेश तांती, मनोज वर्मा, मनोज साह, जेपी पांडेय, महेश ठाकुर, भगवान झा, असगर खान, लाल मो अंसारी, सुरेश राम, गोपाल रजक, नगीना यादव आदि उपस्थित थे.