बोकारो: बीएसएल क्रीड़ा व नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में सोमवार से ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. उद्घाटन एमकेएम स्टेडियम में महाप्रबंधक वीके सिंह ने किया़ मौके पर सहायक महाप्रबंधक बीजे प्रकाश, शांता एच सिन्हा, सहायक प्रबंधक एस रजक सहित अन्य खेलों के प्रशिक्षक, बच्चे व अभिभावक मौजूद थे. सहायक प्रबंधक एस रजक ने बताया : शिविर 15 दिनों तक चलेगा.
इसमें विस्तार से प्रशिक्षण दिया जायेगा. एक हजार बच्चों ने प्रशिक्षण शिविर में अपना निबंधन कराया है. बच्चों को 16 अलग-अलग खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, कराटे, खोखो, तैराकी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, भारोतोलन व शतरंज शामिल हैं़ खेलों का प्रशिक्षण अलग-अलग स्थानों पर दिया जायेगा. समापन के दौरान चार जून को कुमार मंगलम स्टेडियम परिसर में बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर कल से : चिन्मय विद्यालय में 21 मई से पांच जून तक प्रात: 6:30 से 8:30 तक बॉस्केट-बॉल का प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. 10 से 15 वर्ष तक के इच्छुक खिलाड़ी ऑन द स्पॉट नामांकन करवा सकते हैं. खिलाड़ियों को बॉस्केट-बॉल फिबा लेबल-1 कोच संजीव कुमार सिंह प्रशिक्षण देंगे.