30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में दादा का खिसक रहा जनाधार

राजू नंदन चास : बोकारो विधायक समरेश सिंह उर्फ दादा का कुछ वर्षो से बोकारो में जनाधार लगातार खिसक रहा है. इस बार के लोस चुनाव में मतदाताओं ने इसे साबित भी कर दिया है. बोकारो में सिर्फ 24 हजार 968 मत हासिल करने में सफल हुए. जबकि 2009 के लोस चुनाव में श्री सिंह […]

राजू नंदन

चास : बोकारो विधायक समरेश सिंह उर्फ दादा का कुछ वर्षो से बोकारो में जनाधार लगातार खिसक रहा है. इस बार के लोस चुनाव में मतदाताओं ने इसे साबित भी कर दिया है. बोकारो में सिर्फ 24 हजार 968 मत हासिल करने में सफल हुए. जबकि 2009 के लोस चुनाव में श्री सिंह को 67 हजार के आसपास मतदान मिले थे. वहीं 2009 के विस चुनाव में 65 हजार मत प्राप्त कर बोकारो विधायक बनने में सफल रहे थे. 2009 के लोस चुनाव के अपेक्षा विधानसभा चुनाव करीब तीन हजार कम मिला.

इस बार श्री सिंह ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में इससे कम मत कभी नहीं हासिल किया. बताते चलें कि श्री सिंह 1974 में पहली बार विधायक बने थे. इस दौरान उन्होंने काटे के मुकाबले में इमामुल हई खान को 205 मतों से पराजित किया था. प्रथम चुनाव में भी इतना कम मत नहीं मिला था. जनता दल के 1995 के लहर में अकलू राम महतो से करीब 25 हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में श्री सिंह को 75 हजार मत बोकारो विधानसभा क्षेत्र से मिला था. वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में श्री सिंह को एक लाख के आसपास मत इस क्षेत्र से मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें