22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड पर दक्षिण अफ्रीका की नजर

भारतीय सिनेमा के बढते दायरे को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका अपने यहां शूटिंग के लिए नजारों और खास सुविधाओं के जरिए यहां के फिल्मकारों को लुभाने की योजना बना रहा है. कला और संस्कृति उपमंत्री माथुमे जोसेफ फलाना ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम उनकी (भारतीय फिल्मकारों की) जरुरतों को जानने की कोशिश कर रहे […]

भारतीय सिनेमा के बढते दायरे को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका अपने यहां शूटिंग के लिए नजारों और खास सुविधाओं के जरिए यहां के फिल्मकारों को लुभाने की योजना बना रहा है. कला और संस्कृति उपमंत्री माथुमे जोसेफ फलाना ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम उनकी (भारतीय फिल्मकारों की) जरुरतों को जानने की कोशिश कर रहे हैं जिससे कि जब वे हमारे देश शूटिंग के लिए आए तो उन्हें बेहतरीन सुविधाएं मिले.’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम अपने देश में बॉलीवुड के और ज्यादा निर्माताओं को आकर्षित करना चाहेंगे.’’ दक्षिण अफ्रीकी मंत्री का आश्वासन मायने रखता है, क्योंकि बॉलीवुड वैश्विक आकार ले रहा है और इसका दायरा भी बढ रहा है. हिंदी फिल्म उद्योग में हर साल सबसे ज्यादा फिल्में बनती है. मंत्री ने कहा, ‘‘बॉलीवुड की अहमियत को हम समझते हैं. यात्रा करने को लेकर फैसले पर भी यह असर छोड़ता है. मनोरंजन उद्योग के लिए हम और ज्यादा निवेश करेंगे.’’

पिछले कुछ समय में वहां ‘रेस’, ‘गांधी माय फादर’, ‘हे बेबी’, ‘नो इंटरी’, ‘आंखें’, ‘एक था टाइगर’, ‘गजनी’, ‘मर्डर 3’, ‘चश्मेबद्दूर, ‘आशिकी’ आदि की शूटिंग हुयी है. आगामी फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ की भी शूटिंग हुयी है जिसमें शाहिद कपूर और इलीना डी क्रूज की जोड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें