बोकारो: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने जेइइ मेंस एग्जाम में कैंडिडेट्स द्वारा फिल की गयी डीटेल्स को अपडेट करने का आखिरी चांस दिया है. दरअसल मेंस के दौरान कुछ कैंडिडेट्स की डीटेल्स बोर्ड डीटेल्स से मैच नहीं कर रही थी.
इसी को देखते हुए बोर्ड ने कैंडिडेट्स को क्वालिफिकेशन डीटेल्स को अपडेट कर अपलोड करने का लास्ट चांस दिया है. कैंडिडेट्स 31 मई तक डीटेल्स अपडेट कर सकते हैं. सीबीएसइ ने इसके लिए जेइइ मेन की वेबसाइट पर लिंक भी दिया है, जिसके माध्यम से कैंडिडेट्स अपनी डीटेल्स को अपडेट कर सकते हैं. बोर्ड ने वेबसाइट पर कैंडिडेट्स द्वारा मुहैया कराई गई डीटेल्स और बोर्ड द्वारा जेईई को उपलब्ध कराई गई डीटेल्स को एक साथ वेबसाइट पर डाला है. ताकि, कैंडिडेट्स अपने डीटेल्स को क्रॉस चेक कर सकें. अगर कैंडिडेट्स अपनी किसी भी डीटेल को बोर्ड की डीटेल्स से मैच नहीं हो पाता है, तो वह उसे अपडेट कर सकता है. यह सुविधा स्टूडेंट्स को 31 मई तक मिलेगी.
कैंडिडेट्स को केवल एक ही मौका मिलेगा
खास बात यह कि डाक्युमेंट और डीटेल्स को अपडेट करने के लिए कैंडिडेट्स को केवल एक ही मौका मिलेगा. इसके बाद कोई चेंजेज अप्लाई नहीं हो पायेंगे. इस सुविधा के बाद भी किसी भी प्रकार की गलती पर जेइइ मेंस के लिए कैंडिडेट डिस्क्वालिफाई कर दिया जायेगा. बोर्ड द्वारा दी गयी सुविधा के लिए कोई कन्फ्यूजन होने पर कैंडिडेट्स इ-मेल के माध्यम से बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं.
फस्र्ट टाइम सर्टिफिकेट अपलोड करने का ऑप्शन भी
जेइइ मेंस के लिए सीबीएसइ ने फस्र्ट टाइम सर्टिफिकेट अपलोड करने का ऑप्शन भी दिया है. साल 2012-13 के पासिंग आउट कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर डीटेल्स करेक्शन के साथ ही अपनी 12वीं क्लास की मार्कशीट की स्कैन कॉपी को अपलोड करना अनिवार्य है. इसके अलावा इस बार बोर्ड ने पहली बार अपीयरिंग कैंडिडेट्स की डीटेल्स के लिए भी ऑप्शन रखा है. इस साल 12वीं अपियर्ड कैंडिडेट्स को भी अपना एडमिट कार्ड या हॉल टिकट वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.