बोकारो. सिटी सेंटर में घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पीएनबी के सामने एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश उजला शर्ट पहने हुए अकेले काले रंग की पल्सर बाइक लेकर बदमाश आता है और बाइक को दुकान के सामने खड़ा करता है़ इसके बाद वह बदमाश बैंक के सामने लगे एक ठेला पर बेल की शरबत पीने लगता है़ कुछ देर के बाद बदमाश काफी हड़बड़ी में बाइक स्टार्ट कर कोजी स्वीट्स की तरफ चला जाता है़ इसके कुछ देर बाद बैंक से रुपया लेकर ललन सिंह व उनका पुत्र बैंक जैसे बाहर निकलते है़ बाइक सवार बदमाश छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है़
पंक्चर बनवाने के दौरान गायब कर दिये रुपये
सेक्टर दो डी, आवास संख्या 01-050 निवासी मो सलाउद्दीन आजाद एलआइसी एजेंट है़ उन्होंने दोपहर एक बजे भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 60 हजार रुपया निकाला. 25 हजार रुपया उनके पास पहले से था. मो आजाद रुपया लेकर सिटी सेंटर स्थित एलआइसी शाखा पहुंचे़
यहां दोनों रुपया मिलाकर व इंडियन बैंक का पर्ची भरकर कुल 85 हजार रुपया बैग में रखकर जमा करने इंडियन बैंक जा रहे थे़ एलआइसी शाखा से बाहर निकलने पर मो आजाद ने देखा की उनकी बाइक का पिछला चक्का पंक्चर है़
वह बाइक लुढ़काते हुए एलआइसी मोड़ के निकट पंक्चर दुकान पहुंचे़ पंक्चर बनाने के दौरान मो आजाद को बाइक पकड़ना पड़ा़ इस दौरान बैग कंधा से गिर जा रहा था़ इस कारण मो आजाद कंधा से बैग निकाल कर पास में चक्का के ऊपर रख दिया़ चंद मिनट में ही मो आजाद का बैग अचानक गायब हो गया़