24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार! सड़क बना दीजिए, हम देंगे अपनी जमीन

भंड्रो पंचायत के 23 ग्रामीणों ने दायर किया शपथ पत्र बोकारो : चास प्रखंड अंतर्गत भंड्रो पंचायत के 23 ग्रामीणों ने शपथ पत्र दायर कर लगभग 1.25 किमी सड़क बनवाने की मांग की है. भंड्रो से विश्वनाथडीह जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. सड़क बनने से भंड्रो, काशीझरिया, आरियो, भवानीपुर साइड कुलटांड़ व बरवाडीह […]

भंड्रो पंचायत के 23 ग्रामीणों ने दायर किया शपथ पत्र

बोकारो : चास प्रखंड अंतर्गत भंड्रो पंचायत के 23 ग्रामीणों ने शपथ पत्र दायर कर लगभग 1.25 किमी सड़क बनवाने की मांग की है. भंड्रो से विश्वनाथडीह जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. सड़क बनने से भंड्रो, काशीझरिया, आरियो, भवानीपुर साइड कुलटांड़ व बरवाडीह के ग्रामीणों को फायदा होगा. ग्रामीणों ने बरवाडही मौजा, थाना नंबर 110 के अंर्तगत खाता नंबर तीन व 16 में प्लॉट नंबर 63, 11, 12, 13 व 14 का कुछ हिस्सा सड़क निर्माण के लिए दान देने की बात कही है. बोकारो विधायक बिरंची नारायण पिछले दिनों भंड्रो पंचायत में तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करने गये थे. इसी दौरान मुखिया सुनीला देवी ने विधायक के समक्ष समस्या रखी थी.
विधायक ने संबंधित अधिकारी को फोन कर कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद पता चला कि रैयती जमीन होने के कारण परेशानी हो रही है. विधायक ने मुखिया को ग्रामीणों से जमीन उपलब्ध कराने की बात कही. इसके बाद मुखिया की पहल पर ग्रामीण तैयार हुए.
मुखिया ने विधायक कार्यालय में जमा किया शपथ पत्र
गुरुवार को मुखिया सुनीला देवी ने सेक्टर 01 स्थित बोकारो विधायक कार्यालय में शपथ पत्र जमा किया. सुनीला देवी ने कहा कि सड़क नहीं होने से पंचायत क्षेत्र के विकास कार्य बाधित हो रहे थे. इसलिए ग्रामीणों ने जमीन दान करने का फैसला लिया गया. सहभागिता से ही विकास संभव है. शपथ पत्र 21 मार्च को दायर किया गया था.
शपथ पत्र सुभाष महतो, नंदलाल महतो, बंकेश महतो, हरिपद महतो, पारू देवी, लुखिया देवी, सुनीला देवी (मुखिया), यशोदा देवी, चंद्रकांत महतो, तारिया देवी, जटाधारी महतो, महादेव महतो, महावीर महतो, सूर्यकांत महतो, लालजी महतो, नूनी बाला देवी, रमेश महतो, मालती देवी, हरिपद महतो, परमेश्वर महतो, सुधीर महतो, लाल मोहन महतो और भीष्म महतो ने दायर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें