बोकारो : सीएस डॉ एस मुर्मू के साथ चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को कैंप दो कार्यालय में एसपी कार्तिक एस से मिला. एसपी से सीएस ने सदर अस्पताल में मंगलवार को महिला चिकित्सक डॉ कुमारी रजनी के साथ दुर्व्यवहार मामले की जानकारी दी. दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति की पहचान बहादुरपुर निवासी सुदीप कुमार […]
बोकारो : सीएस डॉ एस मुर्मू के साथ चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को कैंप दो कार्यालय में एसपी कार्तिक एस से मिला. एसपी से सीएस ने सदर अस्पताल में मंगलवार को महिला चिकित्सक डॉ कुमारी रजनी के साथ दुर्व्यवहार मामले की जानकारी दी. दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति की पहचान बहादुरपुर निवासी सुदीप कुमार ठाकुर के रूप में करते हुए मामला दर्ज कराने की बात कही. एसपी के निर्देश पर सिटी थाना में शुक्रवार की रात सुदीप कुमार ठाकुर पर महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार,
गाली गलौज व मारपीट पर उतारू होने का मामला दर्ज कराया गया. मामला सीएस डॉ एस मुर्मू ने दर्ज कराया है. एसपी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
आयुष चिकित्सक संघ ने की निंदा : आयुष चिकित्सक संघ ने भी महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार की घटना की निंदा की है. निंदा करने वालों में डॉ पूर्णेंदू गोस्वामी, डॉ रोमा गुप्ता, डॉ उज्ज्वल कुमार, डॉ हरिपद सोरेन, डॉ श्रेया, डॉ समरजीत भट्टाचार्या, डॉ नवीन प्रकाश, डॉ शबाना नाजनीन, डॉ विपिन प्रसाद, डॉ जयदेव पंडित, डॉ अर्चना सिन्हा, डॉ जाकीर हुसैन, डॉ प्रीति सिंह, डॉ कुमार मनीष, डॉ इसरत जहां, डॉ संतोष कुमार पांडेय, डॉ निलय कांत, डॉ गणेश, डॉ जेसमीन आदि शामिल हैं.