बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री से छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है़ मामले में मखदुमपुर के मिल्लत नगर निवासी मो एसएन इरफानुल हक व उसकी पत्नी परवीन खातून को अभियुक्त बनाया गया है़
महिला के अनुसार, उनकी 16 वर्षीय पुत्री प्रतिदिन शाम के समय ट्यूशन पढ़ने जाती है़ रास्ते में इरफानुल लगभग 15 दिनों से उनकी पुत्री के साथ छेड़खानी कर रहा था़ दो दिन पूर्व इरफानुल ने बालिका को रास्ते में रोक कर उसका मोबाइल नंबर मांगा़ इसकी जानकारी बालिका ने अपनी माता को दी़ बालिका की माता पूछताछ करने जब अभियुक्त के घर गयी तो उसकी पत्नी ने गाली-गलौज कर मारपीट की. ईट व पत्थर से हमला कर बालिका की मां का सिर जख्मी कर दिया़ हल्ला सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने महिला को बचाया़