23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर आठ ए, आवास संख्या 1279 में फंदे पर लटका मिला शव

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ ए, आवास संख्या 1279 में एक युवक का शव सड़ी-गली अवस्था में फंदे से झूलता हुआ मिला. पैंट की जेब से निकले आधार कार्ड के सहारे उसकी पहचान हुई है. युवक धनबाद के थाना सिंदरी, सहरपुरा निवासी दूधनाथ सिंह के पुत्र रजत कुमार सिंह बताया जाता है. मृतक […]

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ ए, आवास संख्या 1279 में एक युवक का शव सड़ी-गली अवस्था में फंदे से झूलता हुआ मिला. पैंट की जेब से निकले आधार कार्ड के सहारे उसकी पहचान हुई है. युवक धनबाद के थाना सिंदरी, सहरपुरा निवासी दूधनाथ सिंह के पुत्र रजत कुमार सिंह बताया जाता है. मृतक युवक गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी चास का छात्र बताया जाता है.

बंद आवास को तोड़ बनाया था ठिकाना

युवक का शव दूसरे तल्ला पर मिला है. आवास लगभग एक वर्ष से भी अधिक समय से खाली पड़ा था. कुछ माह पूर्व चार-पांच युवक उक्त आवास का ताला तोड़ कर उसमें रह रहे थे. आसपास के लोग बताते हैं कि पांच दिनों से आवास में किसी का आवागमन नहीं था. दो दिन पहले आवास से बदबू आने पर पड़ोस के लोगों ने समझा कि कोई चूहा या अन्य जीव के सड़ने की गंध है. धीरे-धीरे गंध बढ़ती गयी. मंगलवार की दोपहर बदबू बहुत ज्यादा बढ़ गयी तो पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना हरला थानेदार राजेश प्रसाद रजक को दी. मौके पर पुलिस पहुंची.

पंखे पर लटका मिला युवक का शव

ठेलने से दरवाजा खुल गया. घर के भीतर युवक पंखा के सहारे लटका हुआ मिला. शव सड़ चुका था. शव के नीचे कुरसी गिरी पड़ी थी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को नीचे उतार कर बीजीएच के मरचरी हाउस में रखवा दिया है. युवक का मोबाइल फोन भी उसके पॉकेट से मिला. मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी है. पुलिस फिलहाल मामले को संदिग्ध मान रही है. रजत के साथ रहने वाले अन्य चार युवकों का भी पता चल गया है. सभी युवकों को थाना बुला कर पूछताछ की जा रही है. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी सहदेव साव व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की.

शव की स्थिति से स्पष्ट है कि युवक की मौत पांच दिन पूर्व हुई है. दरवाजा भीतर से बंद नहीं था. इस कारण यह मामला संदिग्ध हो गया है. हत्या करने के बाद भी शव को लटकाया जा सकता है. युवक के साथ रहने वाले युवकों से पूछताछ जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है.

राजेश प्रसाद रजक, थाना प्रभारी, हरला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें