Advertisement
मिशन 2018 : बैंक सुरक्षा व एनपीए पर करेगा फोकस
नये साल में बैंक नये उत्साह के साथ काम करने को फिर से तैयार डिजिटलाइजेशन को बैंकों ने तीसरे स्थान पर रखा बोकारो : 2017 बैंक के लिए यादगार साल बना. नोटबंदी ने बहुतों को बैंकिंग कार्य से जोड़ा, तो जीएसटी ने बैंकिंग कार्य को महंगा किया. 2017 के मध्य में एसबीआइ मुख्य शाखा में […]
नये साल में बैंक नये उत्साह के साथ काम करने को फिर से तैयार
डिजिटलाइजेशन को बैंकों ने तीसरे स्थान पर रखा
बोकारो : 2017 बैंक के लिए यादगार साल बना. नोटबंदी ने बहुतों को बैंकिंग कार्य से जोड़ा, तो जीएसटी ने बैंकिंग कार्य को महंगा किया. 2017 के मध्य में एसबीआइ मुख्य शाखा में अगलगी व वर्ष के अंत में एसबीआइ एडीएम भवन शाखा में लॉकर चोरी की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. ये सभी अब पुराने साल की बात हो गयी. सोमवार को नये साल में बैंक नये उत्साह के साथ काम करने को फिर से तैयार हैं. साथ में चुनौतियों का सामना करने की तैयारी भी है. इस संबंध में प्रभात खबर ने जिला के मुख्य बैंक से बात की.
बीओआइ बड़े एनपीए को करेगा कम
बैंक ऑफ इंडिया के लिए 2017 चुनौतीपूर्ण रहा. भारतीय रिजर्व बैंक ने बीओआइ को पीसीए श्रेणी में रख कुछ पाबंदी लगा दी. बीओआइ बोकारो जोन के जोनल मैनेजर देवाशीष सोम की माने तो 2018 में बैंक बड़े एनपीए अकाउंट को कम करेगा. रिटेल लोन व सरकारी योजना के लोन की दिशा में प्रयास होगा. श्री देवाशीष ने बताया : राष्ट्रीय स्तर पर एनपीए 11 प्रतिशत के करीब है, लेकिन बोकारो जोन पांच प्रतिशत के करीब. बावजूद इसके मुख्य फोकस एनपीए को कम करने में ही होगा. सीडी रेशियो को राजकीय औसत के करीब बनाये रखने पर ध्यान दिया जायेगा. 2018 मेन स्ट्रीम बैंकिंग का होगा. 48 शाखा के साथ बीओआइ जिला का अग्रणी बैंक है.
पीएनबी किसानों पर करेगा फोकस
बोकारो के लिहाज से 2017 पंजाब नेशनल बैंक के लिए अच्छा रहा. जैनामोड़ में शाखा खोली गयी.कई एटीएम को अपडेट भी किया गया. पीएनबी बोकारो सर्किल के चीफ मैनेजर बैराग्यी कन्हर की माने तो 2018 किसानों पर फोकस किया जायेगा. साथ ही एनपीए को कम करने की दिशा में काम होगा. हालांकि एनपीए मामले में बैंक का स्कोर बहुत अच्छा है, फिर भी उत्साह के साथ काम होगा. श्री बैराग्यी ने बताया : बैंक डिजिटलाईजेशन की ओर कदम बढ़ायेगी. बताया : सुरक्षा दृष्टि से पीएनबी मजबूत है, बावजूद इसके कोई काेताही नहीं बरती जायेगी. उच्च तकनीक का प्रयोग सुरक्षा के लिए होगा. बोकारो सर्किल से राज्य के 14 जिला के पीएनबी शाखा हैंडल होता है.
झारखंड ग्रामीण बैंक कर्ज की ओर करेगा काम
झारखंड ग्रामीण बैंक शाखा के लिहाज से जिला की तीसरा बड़ा बैंक है. बैंक के 11 शाखा जिला में है.चास शाखा के मुख्य प्रबंधक उमेश प्रसाद की माने तो 2018 में बैंक फाइनांस की ओर ज्यादा केंद्रित रहेगा. छोटे कर्ज ज्यादा दिये जायेंगे. इससे सीडी रेशियो में सकारात्मक असर पड़ेगा. सरकारी योजना पर विशेष ध्यान रहेगा. बैंक वर्तमान में एनपीए के असर से दूर है, इसलिए इस क्षेत्र में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. निर्धारित मापदंड के अनुसार काम होगा. इस साल को हर पैमाने पर आइडियल बनाने की दिशा में प्रयास होगा. ग्राहक सेवा को बेस्ट बनाने की दिशा में काम होगा. सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा.
एसबीआइ त्रिस्तरीय सुरक्षा पद्धति पर करेगा काम
2017 एसबीआइ बोकारो के लिए दर्द भरा रहा. बैंक इसी दर्द के मर्ज के लिए 2018 में काम करेगा. एसबीआइ आरबीओ की रिजनल मैनेजर रंजीता शरण सिंह की माने तो बैंक त्रिस्तरीय सुरक्षा पद्धति पर काम करेगा. इससे लॉकर वाली शाखा में 24 घंटा सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था होगी. साथ ही हायर सेंसर तकनीक का इस्तेमाल होगा. इससे अनधिकृत प्रवेश पर रोक लग सकेगी. श्रीमती रंजीता ने बताया : 2017 की तुलना में इस साल 10 प्रतिशत एनपीए राशि कम करना है. इसके अलावा डिजिटलाइजेशन पर फोकस रहेगा. ताकि लोगों को बैंकिंग आसानी से घर बैठे हो सके. एसबीआइ का बोकारो में 40 शाखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement