Advertisement
मानवाधिकार का संरक्षण सबका दायित्व : जस्टिस भेंगरा
इमामुल हई खान लॉ कॉलेज में मानवाधिकार पर सेमिनार बोकारो : इमामुल हई खान लॉ कॉलेज में शुक्रवार को नेशनल सेमिनार हुआ. इसमें भारतीय संविधान के अंतगर्त मानवाधिकार की चर्चा की गयी. उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस रत्नाकर भेंगरा ने किया. कहा : सामूहिक जिम्मेवारी है कि मानवाधिकार का जहां भी हनन […]
इमामुल हई खान लॉ कॉलेज में मानवाधिकार पर सेमिनार
बोकारो : इमामुल हई खान लॉ कॉलेज में शुक्रवार को नेशनल सेमिनार हुआ. इसमें भारतीय संविधान के अंतगर्त मानवाधिकार की चर्चा की गयी. उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस रत्नाकर भेंगरा ने किया. कहा : सामूहिक जिम्मेवारी है कि मानवाधिकार का जहां भी हनन हो रहा है, वहां के लोग उसका प्रतिकार करें. संविधान में मानवाधिकार के हनन को रोकने के लिए कानून में प्रावधान है. अतिथियों का स्वागत कॉलेज के सचिव डॉ आरए खान ने किया.
कहा : मानवाधिकार हनन की घटनाएं सरेआम हो रही है. इसे रोकने की जरूरत है. आइएएल के सचिव अधिवक्ता अब्दुल कलाम रशीदी ने कहा : मानवाधिकार का हनन सरकारी तंत्र ही कर रहा है. सरकार को चाहिए कि प्रत्येक जिले में मानवाधिकार ट्रिब्यूनल बनाये, ताकि मनवाधिकार का हनन रोका जा सके. यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज संबलपुर के प्राचार्य डॉ बीएन बेहरा ने कहा : मानवाधिकार देश मे बहुत बड़ा मुद्दा है.
इसे संविधान के दायरे में रह कर सख्ती से लागू करने की जरूरत है. गिरिडीह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अली इमाम खान ने कहा : आज कल सरकार की राय के विपरीत चलने पर देशद्रोह का तमगा दिया जा रहा है, जो खतरनाक है. इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने जस्टिस भेंगरा को शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया. स्वागत भाषण प्राचार्य बीके सिंह ने किया. मौके पर प्रकाश कुमार पापे सहित कॉलेज के व्याख्याता व कॉलेज के छात्र, अधिवक्ता सहित प्रतिभागी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement