रविवार को बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह व उनके वरिष्ठ सहयोगियों ने नव प्रोन्नत अधिकारियों को पदोन्नति आदेश प्रदान किया व उन्हें बधाई दी.
सीइओ श्री सिंह ने उम्मीद व्यक्त किया कि नयी टीम से बीएसएल की उत्पादन व उत्पादकता बढ़ेगी. नयी टीम के नेतृत्व में बीएसएल सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा. यहां उल्लेखनीय है एजीएम से डीजीएम का प्रमोशन जून-जुलाई में ही होता है. लेकिन, इस बार प्रमोशन में विलंब हुआ. उधर, एजीएम से डीजीएम बने अधिकारियों में हर्ष का माहौल है. रविवार को देर रात तक मिठाई खिलाने व पार्टी का दौर चलता रहा.