बोकारो : प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बोकारो जिला राज्य में पहले स्थान पर आ गया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिला में कुल 10293 आवास निर्माण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था़ इसमें 10284 लाभुकों का वेरिफिकेशन हुआ है. अब तक जिला में 1473 आवास पूर्ण हो चुका है. उक्त आवासों का भौतिक निरीक्षण भी हो चुका है.
Advertisement
पीएम आवास निर्माण में बोकारो पहले स्थान पर
बोकारो : प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बोकारो जिला राज्य में पहले स्थान पर आ गया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिला में कुल 10293 आवास निर्माण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था़ इसमें 10284 लाभुकों का वेरिफिकेशन हुआ है. अब तक जिला में 1473 आवास पूर्ण हो चुका है. उक्त आवासों का भौतिक निरीक्षण […]
5000 हजार आवास की हो चुकी है ढलाई : पीएम आवास के नोडल पदाधिकारी रूपेश तिवारी बताते हैं कि 1473 आवास पूर्ण हुआ है. उक्त आवासों में खिड़की दरवाजा प्लास्टर आदि हो चुका है. वहीं लगभग 5000 आवासों की ढलाई का कार्य पूर्ण हो चुका है. उसमें प्लास्टर आदि का कार्य चल रहा है. उनका दावा है कि जिला गृह प्रवेश के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगा.
छह हजार आवास में गृह प्रवेश का लक्ष्य : जिला प्रशासन को छह हजार आवास में गृह प्रवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गृह प्रवेश के लिए 14 से 20 नवंबर का समय निर्धारित है. विभाग के अनुसार प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. जैसे-जैसे आवास पूर्ण हो रहे हैं व आंकड़ों में बदलाव हो रहा है. इसलिए लक्ष्य की प्राप्ति हो जायेगी.
छह हजार आवास में गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य
अब तक 1473 अवास हुए हैं तैयार
फैक्ट फाइल
10393 जिला का लक्ष्य
10282 पहला किस्त भुगतान
9753 दूसरे किस्त का भुगतान
7568 तीसरे किस्त का भुगतान
3666 चौथे किस्त का भुगतान
प्रखंडवार लक्ष्य व प्राप्ति
प्रखंड लक्ष्य पहला किस्त दूसरा किस्त तीसरा किस्त चौथा किस्त पूर्ण
बेरमो 24 24 24 24 23 21
चंदनकियारी 2290 2289 2100 1631 692 284
चंद्रपुरा 177 177 161 118 68 62
चास 2200 2200 2125 1877 1082 254
गोमिया 2507 2506 2444 1589 641 280
जरीडीह 584 584 527 390 188 70
कसमार 499 499 474 396 218 125
नावाडीह 1318 1312 1232 999 424 159
पेटरवार 694 693 666 544 330 218
कुल 10293 10284 9753 7568 3666 1473
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement