22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 हजार सीट के लिए जेइइ मेन में लगभग 12 लाख छात्र शामिल होंगे

बोकारो : जेइइ एडवांस्ड और उसके माध्यम से आइआइटी में प्रवेश सभी इंजीनियरिंग प्रतिभागियों का प्रथम लक्ष्य होता है. 11 हजार सीट के लिए फर्स्ट लेवल जेइइ मेन में लगभग 12 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. इसमें 2.24 हजार परीक्षार्थियों को जेइइ एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलेगा. जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा दो पेपर में ली […]

बोकारो : जेइइ एडवांस्ड और उसके माध्यम से आइआइटी में प्रवेश सभी इंजीनियरिंग प्रतिभागियों का प्रथम लक्ष्य होता है. 11 हजार सीट के लिए फर्स्ट लेवल जेइइ मेन में लगभग 12 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. इसमें 2.24 हजार परीक्षार्थियों को जेइइ एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलेगा. जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा दो पेपर में ली जाती है.

2017 में जेइइ एडवांस्ड परीक्षा 366 अंकों की हुई थी़ इसमें पेपर एक और दो में 54-54 सवाल थे. निश्चित रूप से सफलता के लिए नियमित और अथक मेहनत की जरूरत है, लेकिन जब तक आप एनालिसिस आधारित तैयारी नहीं करते हैं, तो सफलता पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इस रिपोर्ट में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स के सवालों को विश्लेषण किया गया है़ इसके आधार पर आप अपनी तैयारी को मुकम्मल बना सकते हैं.

परीक्षा पैटर्न
विषय पेपर 01 में पेपर 02 में पेपर 01 पेपर 02
कुल प्रश्न कुल प्रश्न कुल अंक कुल अंक
फिजिक्स 18 18 61 61
केमिस्ट्री 18 18 61 61
मैथ्स 18 18 61 61
कुल 54 54 183 183
फिजिक्स एनालिसिस
टॉपिक प्रश्न संख्या अंक वैटेज
इलेक्ट्रो डायनामिक्स 12 42 34.33%
मैकेनिक्स 11 36 29.51%
हीट एंड थर्मोडायनामिक्स 05 17 13.93%
ऑप्टिक्स 03 11 9.02%
मॉडर्न फिजिक्स 3 9 7.38%
एसएचएम एंड वेव्स 02 07 5.74%
कुल 36 122 100%
केमिस्ट्री एनालिसिस
टॉपिक प्रश्न संख्या अंक वैटेज
फिजिकल केमिस्ट्री 14 47 38.52
आॅर्गेनिक केमिस्ट्री 12 40 32.78
इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री 10 35 28.6
कुल 36 122 100%
मैथ्स एनालिसिस
टॉपिक प्रश्न संख्या अंक वैटेज
डिफरेंशियल कैलकुलस 07 24 19.67%
इंटीग्रल कैलकुलस 06 22 18.03%
कोआॅर्डिनेट ज्योमेट्री 06 20 16.39%
मैट्रिक्स एंड डिटर्मिनेंट्स 04 14 11.48%
वेक्टर एंड 3 डी 03 09 7.38%
प्रोबेबिलिटी 02 07 5.74%
परमुटेशन एंड कॉम्बिनेशन 02 06 4.92%
क्वाड्रिटिक इक्वेशन 02 06 4.92%
कांप्लेक्स नंबर 01 04 3.28%
ट्रिग्नोमेट्री 01 04 3.28%
अलजेब्रा 01 03 2.46%
सीक्वेंस एंड सीरीज 01 03 2.46%
कुल 36 122 100%
तीनों विषय पर सामान रूप से ध्यान दें. किस पर कितना देना है इसके लिए चैप्टर के वेटेज को समझें और अपनी क्षमता अनुसार रिवीजन स्ट्रेटजी बनायें.
हर विद्यार्थी का एक विषय पर कमांड रहता है और एक विषय में ज्यादा चुनौती.
जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा के दिन कोई एक विषय खराब जाये, तो विचलित नहीं होना है. क्योंकि कट ऑफ का स्वरूप ऐसा है कि दिक्कत नहीं होती है.
जेइइ एडवांस्ड क्वालिफाइंग कट ऑफ सिर्फ एक न्यूनतम आधार है. लक्ष्य उससे ऊपर होना चाहिए और केटेगरी वाइज इसे समझाना होगा.
कंप्यूटर साइंस में टॉप फाइव आइआइटी के लिए आॅल इंडिया रैंक 300 के अंदर , टॉप टेन के लिए 1000 के अंदर और किसी भी आइआइटी के लिए टॉप 5000 का लक्ष्य रखें.
ऑनलाइन प्रैक्टिस जरूर करें.
अपने संस्थान की टेस्ट सीरीज को पूरी गंभीरता से लें.
जेइइ एडवांस्ड पर पूरा फोकस करें पर जेइइ मेन में भी अच्छा करने को भी प्राथमिकता दें.
हर प्रकार की नकारात्मकता और अति उत्साह से बचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें