28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल रहे लीडर और खामोश हैं वोटर

– जगह-जगह नुक्कड़ सभा, बैठक में बनी रणनीति – दौरा में कांग्रेस, झामुमो व राजद के नेता थे शामिल बोकारो : बोकारो में विस्थापित, ठेका मजदूर, झुग्गी-झोपड़ी व फुटपाथ दुकान की समस्या गंभीर बनी हुई है. चास में नया गरगा पुल आज तक नहीं बना. बाइ पास के लिए चास के लोग आज भी तरस […]

– जगह-जगह नुक्कड़ सभा, बैठक में बनी रणनीति

– दौरा में कांग्रेस, झामुमो व राजद के नेता थे शामिल

बोकारो : बोकारो में विस्थापित, ठेका मजदूर, झुग्गी-झोपड़ी व फुटपाथ दुकान की समस्या गंभीर बनी हुई है. चास में नया गरगा पुल आज तक नहीं बना. बाइ पास के लिए चास के लोग आज भी तरस है. पानी की समस्या जस-की-तस बनी हुई है. चंदनकियारी सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधा भी मयस्सर नहीं है.

क्षेत्र की जनता ने मुङो मौका दिया तो बोकारो-चंदनकियारी की इन तमाम समस्याओं को दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी. ये बातें धनबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे ने रविवार को कही. श्री दुबे ने रविवार को चास-बोकारो का दौरा किया. जगह-जगह नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. कई स्थानों पर बैठक की. शुरुआत चास के कालापत्थर से हुई. कुंभरी, डुमरदहा, योधाडीह मोड़ होते हुए श्री दुबे चेक पोस्ट चास पहुंचे. यहां नुक्कड़ सभा हुई. उसके बाद श्री दुबे दुंदीबाग बाजार पहुंचे. यहां बैठक कर रणनीति तय की. यहां के बाद श्री दुबे सेक्टर 4 व 6 खटाल गये. शाम में उकरीद, सिवनडीह, आजादनगर, कुर्मीडीह, माराफारी, एलएच का दौरा किया. दौरा देर रात तक चलता रहा.

श्री दुबे ने पूर्व के सांसद पर गंभीर आरोप लगाये. कहा : सांसद ने कभी भी यहां के विस्थापितों, ठेका मजदूरों, झुग्गी-झोपड़ी, फुटपाथ दुकान, नया गरगा पुल, नया बाइ पास, पानी आदि की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. यही कारण है कि बोकारो-चंदनकियारी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. अगर जनता मुङो सेवा का मौका देती है तो मैं इसे प्राथमिकता के आधार पर दूर करूंगा. दौरा में श्री दुबे के साथ झामुमो केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार, राजद जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटु यादव सहित यूपीए के दर्जनों नेता शामिल थे.

इधर यूपीए गंठबंधन के कार्यकर्ता रविवार को चास चेक पोस्ट, पिनरगड़िया खटाल सेक्टर चार, कामधेनु खटाल, दुंदीबाद बाजार, रेलवे कॉलोनी, बालीडीह, सिवनडीह, शिवपुरी कॉलोनी, नरकारा, मुसलिम टोला बालीडीह, कुर्मीडीह, उकरीद,आजार नगर आदि क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे के पक्ष में मतदान की अपील की गयी. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटु यादव, राजद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

चंदनकियारी. धनबाद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे ने शनिवार की देर रात चंदनकियारी विधानसभा के भोजुडीह, पोलकिरी, लाघला, चंदनकियारी ओझा टोला, कुमीरडोबा, रामडीह, नवडीहा, साबड़ा, कोलबेंदी, कुसमा, डाबर बहाल, पुंडरू एवं सीमाबाद आदि गांवों का दौराकर जनसंपर्क अभियान चलाया़ इधर धनबाद जिला कांग्रेस महिला मोरचा कीअध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में चंदनकियारी विधानसभा के करकटटा, रामडीह, चंद्रा, बड़ाजोर, मानटांड़, कदुवाभीठा आदि गांवों का दौराकर अजय दुबे के पक्ष में वोट मांगा गया.

मौके पर मीरा देवी, रोबनी मरांडी, झुमरी देवी, सबिता देवी, शीला रजवार, पिंकी पासवान, अनिता सिन्हा, ललीता पासवान, दिलीप कुमार यादव, बनमाली बाउरी, कादन हांसदा, बासुदेव बाउरी, बिजय हांसदा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें