बोकारो : बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रविवार से चार दिवसीय झारखंड बनाम उत्तर प्रदेश कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 टूर्नामेंट के मैच शुरू हो रहा है. शुक्रवार को दोनों टीम के खिलाड़ियों ने सेक्टर-4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया. दोनों ही टीम के कप्तानों ने अपनी टीम को संतुलित बताया.
झारखंड की टीम को अपने होम ग्राउंड में खेलने का फायदा मिलने की उम्मीद है. विशेष निगाहें टीम में शामिल स्थानीय खिलाड़ी बायें हाथ के स्पिनर अयान चौधरी, ऑफ स्पिनर रोनित सिंह, पेस बॉलर विकास कुमार व आलराउंडर शशि राठौर पर रहेंगी. मैच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. खराब मौसम का खतरा बना हुआ है.