बोकारो. बोकारो प्राइवेट आइटीआइ विस्थापित श्रेणी छात्रगण का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रदेश के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से रांची स्थित आवास में किया.
श्री सोरेन ने कहा : एक सप्ताह के अंदर विस्थापित छात्रों को नियोजन नहीं मिलेगा, तो प्रशासनिक भवन के साथ-साथ सीएसआर के तहत संचालित सभी आइटीआइ को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिया जायेगा. कमलेश कुमार, राज किशोर हेंब्रम, महेंद्र मुर्मू, विनय दास, विजय टुडू, शिव कुमार, मिथुन, अश्विनी आदि मौजूद थे.