बोकारो : सेक्टर छह थाना क्षेत्र के पुस्तकालय मैदान में चहारदीवारी के किनारे एक पेड़ में लटका 45 वर्षीय व्यक्ति का शव रविवार की सुबह मिला. शव मिलने की सूचना सेक्टर छह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर इंद्रासन चौधरी को लोगों ने दी. थाना प्रभारी ने शव को पेड़ से उतरवाया. घटना स्थल पर जमा भीड़ से पता चला कि युवक सेक्टर वन सी खटाल निवासी हरेराम यादव है.
मृतक की उम्र 45 वर्ष है. वह लुंगी व गंजी पहने हुए है. गमछा के सहारे पेड़ से लटका था. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. श्री चौधरी ने कहा फिलहाल संदेहास्पद मौत है. पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.