बोकारो: सेक्टर तीन स्थित सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में मंगलवार को बीएमएस का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता आनंद कुमार ने की. सम्मेलन को बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ के महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य कृष्णा राय ने संबोधित किया. कहा : सेल में दुर्गापूजा के पूर्व बोनस देने की परंपरा रही है.
इस बार बोकारो इस्पात प्रबंधन की चुप्पी ने मजदूरों को आंदोलन के लिए बाध्य किया है. आगामी 28, 29 व 30 सितंबर को मजदूरों की हड़ताल ऐतिहासिक होगी.
20 सितंबर को धनबाद में वार्ता : 20 सितंबर को धनबाद स्थित क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालय में यूनियन व प्रबंधन की उपस्थिति में वार्ता होगी. वार्ता विफल होने पर आंदोलन तेज किया जायेगा. बैठक में बोनस को लेकर बोकारो स्टील प्लांट में तीन दिवसीय हड़ताल करने पर विचार विमर्श किया गया. हड़ताल की सफलता के लिए प्लांट में पोस्टर, बैनर, पंपलेट, मोटर साइकिल जुलूस, गेट मीटिंग, जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. मौके पर विनोद कुमार, संजय कुमार, राम सुमेर सिंह, आनंद लाल महतो, मनोज कुमार, महादेव मोदी, बादल बाउरी, बाइ महतो, शंकर मांझी, भोला रजक आदि मौजूद थे.