30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छवि बदलेगा बीएसएनएल, मतलब होगा ”बेहतर सेवा की नयी लगन”

बोकारो :अब बीएसएनएल का मतलब होगा ‘बेहतर सेवा की नयी लगन’. भाई साहब नहीं लगेगा की छवि से बाहर निकलेगा बीएसएनएल. यह कहना है बीएसएनएल के झारखंड सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर का. वह बुधवार को सेक्टर-2 स्थित बीएसएनएल के मुख्य कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे. कहा : पिछले दो वर्षों […]

बोकारो :अब बीएसएनएल का मतलब होगा ‘बेहतर सेवा की नयी लगन’. भाई साहब नहीं लगेगा की छवि से बाहर निकलेगा बीएसएनएल. यह कहना है बीएसएनएल के झारखंड सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर का. वह बुधवार को सेक्टर-2 स्थित बीएसएनएल के मुख्य कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे. कहा : पिछले दो वर्षों में नेटवर्क विस्तार व नयी तकनीक में बीएसएनएल का निवेश बढ़ाते हुए हम इस कंपनी को विकास के पथ पर और आगे ले जायेंगे.
उन्होंने कहा : पिछले दो सालों में नेटवर्क विस्तार और नयी तकनीक अपनाने के क्षेत्रों में बीएसएनएल का निवेश काफी बढ़ा है़ अब कंपनी परिचालन लाभ कमा रही है. आनेवाले समय में इन क्षेत्रों में और निवेश किया जायेगा. इसके पूर्व मुख्य महाप्रबंधक ने धनबाद-बोकारो के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की़ इसमें उन्होंने : सभी अधिकारियों को उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने का निर्देश दिया.
आधार नंबर से सत्यापित करवाना जरूरी : श्री ठाकुर ने कहा : सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार छह फरवरी 2018 के पहले सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से सत्यापित करवाना आवश्यक है़ इसके अलावा उन्होंने लैंड लाइन, ब्रॉड बैंड व एफटीटीएच उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक योजनाओं की जानकारी दी़ मौके पर धनबाद प्रमंडल के प्रधान महाप्रबंधक गौतम कर, रांची के प्रधान महाप्रबंधक गीता बनर्जी, झांरखड सर्किल रांची के मार्केंटिंग महाप्रबंधक आर प्रसाद, सुजीत कुमार, अमरेंद्र कुमार, मंटू लाल मुर्मू, मंडल अभियंता विद‍्या भूषण, रामेश्वर प्रसाद महतो, शशी भूषण आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें