Advertisement
चुनाव में पैसे का खेल होने की बात साजिश : यूथ कांग्रेस
बोकारो. झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के चुनाव में पैसे के लेन-देन का आरोप लगा है. स्टिंग में मिठाई के डिब्बे में चार लाख तक घूस देने की बात सामने आ रही है. चुनाव में बोकारो से भी तीन प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें समरेश सिंह की बहू श्वेता सिंह ने उपाध्यक्ष पद के लिए […]
बोकारो. झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के चुनाव में पैसे के लेन-देन का आरोप लगा है. स्टिंग में मिठाई के डिब्बे में चार लाख तक घूस देने की बात सामने आ रही है. चुनाव में बोकारो से भी तीन प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें समरेश सिंह की बहू श्वेता सिंह ने उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था. युवा लायंस फोर्स के अध्यक्ष चास निवासी देव शर्मा व चास के ही इसतियाक अहमद महासचिव पद के लिए मैदान में थे. श्वेता सिंह व देव शर्मा विजयी रहे और इसतियाक अहमद को हार का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में तीनों नेताओं से इस मुद्दे पर बात की है.
आरोप बहुत गंभीर है. संगठन इस पर जांच कर रही है. जल्द ही सच्चाई सामने आयेगी. कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि इन बातों से विचलित न हों. राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप होता रहता है. अगर हम संगठन के सिपाही के दायित्वों का निर्वाह करें तो कोई भी बाधा पार कर सकते हैं.
श्वेता सिंह, उपाध्यक्ष, झारखंड प्रदेश सह छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी, युवा कांग्रेस कमेटी
आरोप निराधार है. कांग्रेस में ऐसा काम नहीं होता है. युवा कांग्रेस की राजनीति लंबे समय से कर रहा ह. यह पार्टी को बदनाम करने की साजिश है. उच्च स्तरीय पदाधिकारी आरोप की जांच करेंगे और निश्चित रूप से एक बार फिर से कांग्रेस बेदाग साबित होगी. आने वाला समय कांग्रेस का है.
देव शर्मा, महासचिव, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस
चुनाव सही ढंग से हुआ है. क्या हुआ और क्या नहीं, यह जांच का विषय है. पैसे के लेन-देन के बारे में हम जैसे छोटे नेता क्या बोलें. राजनीति में पैसे का लेन-देन उचित नहीं है. पार्टी के वरीय नेता निश्चित रूप से इसकी जांच करेंगे. कांग्रेस पार्टी का इतिहास साफ-सुथरा रहा है. यह पार्टी को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है.
इसतियाक अहमद, सचिव, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement