22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनन-फानन में ओपीडी का उद्घाटन

बेरमो-फुसरो: अंतत: सीसीएल बीएंडके के रीजनल अस्पताल करगली को ढोरी के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में मर्जर को लेकर सोमवार को होने वाला उद्घाटन नहीं हो सका. बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय रांची के डीपी आरएस महापात्रा एवं सीएमएस डॉ पीके गुप्ता भी नहीं पहुंचे. फलत: मर्जर के उद्घाटन को रद्द कर दिया गया. क्षेत्र के […]

बेरमो-फुसरो: अंतत: सीसीएल बीएंडके के रीजनल अस्पताल करगली को ढोरी के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में मर्जर को लेकर सोमवार को होने वाला उद्घाटन नहीं हो सका. बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय रांची के डीपी आरएस महापात्रा एवं सीएमएस डॉ पीके गुप्ता भी नहीं पहुंचे. फलत: मर्जर के उद्घाटन को रद्द कर दिया गया. क्षेत्र के सीएमओ ने आनन-फानन में ओपीडी सेवा शुरू की. जीएम स्तर से विलय की औपचारिक प्रक्रिया स्थगित कर देने की बात कही गयी.
इधर, सोमवार को केंद्रीय अस्पताल ढोरी के निकट बने ओपीडी के नये भवन का उद्घाटन आनन-फानन में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) डॉ एस मुखर्जी ने कर दिया. मौके पर ढोरी प्रक्षेत्र के जीएम सहित कई अधिकारी नहीं दिखे. ओपीडी में पहुंचे मरीज यह देख कर अचंभित रह गये कि 32 लाख की लागत से बने नवनिर्मित भवन के चिकित्सकों कक्ष में बरसात का पानी रिसने लगा है तथा कई जगहों पर दीवार फट गयी है. पुराने संसाधनों के साथ ओपीडी शुरू किया गया तथा मरीजों के उपचार के लिए जरूरी संसाधन भी पुराने और जर्जर थे. स्टोन डस्ट के छिड़काव के कारण ओपीडी के बाहर कीचड़ हो गया है. फलत: मरीजों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. मालूम हो कि ओपीडी का निर्माण मे. राणा प्रताप सिंह और दीक्षा इंटरप्राइजेज ने किया है.
यूनियनों ने किया था मर्जर का विरोध : रीजनल अस्पताल करगली को केंद्रीय अस्पताल ढोरी में मर्ज करने का विरोध यहां के एसीसी सदस्यों व यूनियनों ने किया था. 28 जून को करगली में दोनों एरिया के जीएम व सीएमएस डॉ पीके गुप्ता की मौजूदगी में एसीसी सदस्यों ने मर्जर के प्रस्ताव का विरोध किया था. राकोमसं ने भी करगली में प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा था. संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा ने पहले ही प्रदर्शन कर विलय का विरोध किया. राकोमसं ने यह घोषण भी की थी कि यदि मर्जर का उद्घाटन करने सीसीएल के डीपी आयेंगे तो उनको काला झंडा दिखाकर विरोध किया जायेगा. साथ ही अस्पताल का मर्जर किसी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा. झामुमो विधायक जगरनाथ महतो ने भी इस आंदोलन को समर्थन देने की बात कही थी. जानकारी के अनुसार यूनियनों के सख्त विरोध के कारण अस्पताल के मर्जर का उद्घाटन को फिलहाल रोक दिया गया है.
केंद्रीय अस्पताल ढोरी में रीजनल अस्पताल करगली के मर्जर का उद्घाटन रद्द हो गया है. ओपीडी चालू करने के लिए जीएम के आदेश पर मैंने उद्घाटन कर ओपीडी शुरू कर दिया है. भवन निर्माण संबंधी गड़बड़ी सिविल विभाग दूर कर देगा. बरसात ज्यादा होने के कारण छत से पानी रिस रहा है. यह बड़ी बात नहीं है.
डॉ एस मुखर्जी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, केंद्रीय अस्पताल ढोरी
डीपी का कार्यक्रम रद्द होने के कारण औपचारिक प्रक्रिया कर भवन में ओपीडी चालू किया गया है. ओपीडी भवन की उद्घाटन प्रक्रिया बाद में होगी. ओपीडी भवन निर्माण में बरती गयी अनियमितता की जांच की जायेगी.
एचमके राव, जीएम, ढोरी प्रक्षेत्र (सीसीएल)
बिना संसाधन के लुकाछिपी कर ओपीडी भवन के उद्घाटन का राकोमसं विरोध करता है. ओपीडी के नये भवन में दरार एवं पानी के रिसाव से पता चलता है कि भवन निर्माण को लेकर लापरवाही बरती गयी है.
गिरिजा शंकर पांडेय, रीजनल अध्यक्ष, राकोमसं
रीजनल अस्पताल करगली का केंद्रीय अस्पताल ढोरी में मर्जर अच्छा नहीं है. पहले केंद्रीय अस्पताल में सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये जाये. जिस अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन सालों से बंद पड़ी है, उसे केंद्रीय अस्पताल का दर्जा मिलना उचित नहीं है.
महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, राकोमसं बीएंडके प्रक्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें