15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेबीसीसीआइ : अगली बैठक में वेज बढ़ोतरी पर बन सकती है बात

बेरमो: करीब सवा तीन लाख कोयला मजदूर दसवां वेतन समझौता की आस में हैं. अगर 15 अगस्त के पहले तक वेतन समझौता नहीं हुआ तो मामला एक साल तक लटक सकता है. 31 अगस्त को कोल इंडिया के चेयरमैन सुर्तीथ भ˜ट्टाचार्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसके बाद एक सितंबर से जो नये चेयरमैन आयेंगे, उन्हें […]

बेरमो: करीब सवा तीन लाख कोयला मजदूर दसवां वेतन समझौता की आस में हैं. अगर 15 अगस्त के पहले तक वेतन समझौता नहीं हुआ तो मामला एक साल तक लटक सकता है. 31 अगस्त को कोल इंडिया के चेयरमैन सुर्तीथ भ˜ट्टाचार्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसके बाद एक सितंबर से जो नये चेयरमैन आयेंगे, उन्हें नये सीरे से फिर वेजबोर्ड दस को समझना होगा. वैसे 28-29 जुलाई को कोलकाता में जेबीसीसीआइ की छठी बैठक है. इसके पहले 18 जुलाई को जेबीसीसीआइ ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक होगी.

15 जुलाई को कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड तथा 14 जुलाई को कोल इंडिया एपेक्स की बैठक होगी. चर्चा है कि ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक में शामिल कोल इंडिया के अधिकारी व यूनियन नेता वेज बढ़ोतरी के मसौदा को अंतिम स्वरुप देते हुए इसे 28-29 जुलाई की जेबीसीसीआइ की बैठक में पुटअप कर दें. उम्मीद है कि 15 अगस्त तक दसवां वेतन समझौता का लाभ मिल सकता है.

पेंशन व मेडिकेयर राशि भी जोड़ी जायेगी
कोल इंडिया प्रबंधन इस बार कोलकर्मियों को दी जाने वाली वेज बढ़ोतरी में अब तक पेंशन व मेडिकेयर स्कीम में दी गयी राशि को भी जोड़ेगा. पहली बार कोलकर्मियों के पेंशन मद में कोल इंडिया प्रबंधन ने सात फीसदी और पोस्ट मेडिकेयर स्कीम में एक फीसदी राशि दी है. छह-सात जुलाई को कोलकाता में हुई जेबीसीसीआइ की बैठक में प्रबंधन ने 18 फीसदी राशि तक वेज बढ़ोतरी करने का संकेत दिया था. 18 फीसदी, सात फीसदी और एक फीसदी को जोड़ दिया जाये तो कुल 26 फीसदी आता है. वेजबोर्ड-नौ में कोलकमियों ने 25 फीसदी वेज बढ़ोतरी के अलावा चार फीसदी विशेष भत्ता लिया था यानि कुल 29 फीसदी. अगर नौवां वेतन समझौता जितना वेज बढ़ोतरी इस बार प्रबंधन करता है तो अब मामला सिर्फ तीन फीसदी का है. 21 फीसदी बढ़ाेतरी हुई तो कोलकर्मियों को कम से कम 5143 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है. यह वेजबोर्ड नौ से 16 सौ रुपये अधिक है. वेजबोर्ड नौ में केटेगरी वन के मजदूरों का न्यूनतम वेज 15712.62 था तथा कुल बढ़ोतरी 3513 रुपये था. 21 फीसदी बढ़ोतरी पर न्यूनतम वेज 26,512 रुपये आ रहा है.
प्रबंधन द्वारा अब तक दी गयी राशि का ब्योरा
कोल इंडिया की ओर से अब तक कोलकर्मियों को दी गयी राशि का जो ब्योरा दिया गया है, उसके अनुसार पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम में 164 करोड़ रुपये, पेंशन मद में 923 करोड़ रुपये तथा वेतन व भत्ता में 1913 करोड़ रुपये शामिल है. मालूम हो कि पहले प्रबंधन ने वेज व भत्तों में तीन हजार करोड़ तथा बाद में 22 सौ करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया था. विभिन्न मदों में उपरोक्त बंटवारा प्रबंधन ने तीन हजार करोड़ रुपये में किया है. हाल़ांकि प्रबंधन ने छह-सात जुलाई की जेबीसीसीआइ की बैठक में पांच हजार करोड़ रुपये (18.20 फीसदी) तक बढ़ोतरी का चार्ट जेबीसीसीआइ सदस्यों को दिखाया था.
वेज बढ़ोतरी : ऐसे समझें
वेज बढ़ोतरी रुपये बढ़ेंगे
15 फीसदी 3674.27
16 फीसदी 3919.23
17 फीसदी 4164.18
18 फीसदी 4409.13
19 फीसदी 4654.08
20 फीसदी 4899.08
21 फीसदी 5143.08
22 फीसदी 5388.94
23 फीसदी 5633.89
24 फीसदी 5878.84
25 फीसदी 6123.79
कब कितनी हुई वेज बढ़ोतरी
वेजबोर्ड बढ़ोतरी
एक 39 रुपये
दो 73 रुपये
तीन 91 रुपये
चार 185 रुपये
पांच 235 रुपये
छह 414 रुपये
सात 1185 रुपये
आठ 1808 रुपये
नौ 3513 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें