सेक्टर छह बी, आवास संख्या 1299 में हुई थी घटना
Advertisement
विवाहिता की हत्या में पति दोषी
सेक्टर छह बी, आवास संख्या 1299 में हुई थी घटना बोकारो : स्थानीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम रवि शंकर उपाध्याय की अदालत ने सेक्टर छह बी आवास संख्या 1299 निवासी विवाहिता प्रीति सिंह (33 वर्ष) की हत्या के मामले में बुधवार को उसके पति पवन कुमार सिंह उर्फ पप्पू को दोषी करार दिया […]
बोकारो : स्थानीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम रवि शंकर उपाध्याय की अदालत ने सेक्टर छह बी आवास संख्या 1299 निवासी विवाहिता प्रीति सिंह (33 वर्ष) की हत्या के मामले में बुधवार को उसके पति पवन कुमार सिंह उर्फ पप्पू को दोषी करार दिया है. न्यायालय में यह मामला सेक्टर चार थाना कांड संख्या 27/09 के तहत चल रहा है. सजा की बिंदु पर फैसला सुनाने की तिथि 12 जुलाई निर्धारित की गयी है. घटना 30 जनवरी 2009 को सेक्टर छह बी, आवास संख्या 1299 स्थित विवाहिता के ससुराल में हुई थी.
न्यायाधीश ने इस मामले के अभियुक्त ससुर अवधेश प्रसाद सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. मृतका की सास मनोरमा देवी को भी अभियुक्त बनाया गया था. मनोरमा देवी की मौत केस के विचारण के दौरान ही हो गयी थी. घटना की प्राथमिकी विवाहिता के पिता बिहार के जिला गया, थाना वजीरगंज, ग्राम सहिया निवासी अरुण कुमार सिंह ने दर्ज करायी थी.
क्या है मामला : प्रीति का विवाह 06 मई 1997 को सेक्टर छह बी निवासी पवन कुमार सिंह उर्फ पप्पू के साथ हुआ था. विवाह के तीन वर्ष बाद प्रीति को पता चला कि उसका पति पवन कुमार सिंह का अवैध संबंध रिलांयस कंपनी में काम करने वाली एक युवती से है. इसका विरोध करने पर पति व ससुराल पक्ष के सदस्य विवाहिता के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे.
पति व ससुराल पक्ष के सदस्य पति के अवैध संबंध को सही ठहराते हुए उसी युवती से शादी करने की धमकी देकर प्रीति से दहेज की मांग करने लगे. इस बात की जानकारी मिलने पर प्रीति के पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ पुत्री के ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. 30 जनवरी 2009 को प्रीति के पिता ने उसके ससुर से बात करने के लिए शाम चार बजे फोन किया. फोन प्रीति ने उठाया. प्रीति ने अपने पिता से निवेदन किया कि वह जल्द बोकारो आ जायें
नहीं तो ससुराल वाले उसकी हत्या कर देंगे. तीन घंटा बाद फोन से जानकारी मिली की ससुराल वालों ने मारपीट कर प्रीति की हत्या कर दी है. यह सुन कर प्रीति के पिता बोकारो पहुंचे. यहां बोकारो जेनरल अस्पताल में प्रीति की लाश मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement