बोकारो: 12वीं बोर्ड में कला संकाय की जिला टॉपर रश्मि कुमारी आइएसएस बनना चाहती है. वह स्टेट टॉपरों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. डीएवी स्कूल सेक्टर-4 की छात्र रश्मि ने 12वीं बोर्ड कला संकाय में 94.00 फीसदी अंक प्राप्त किया है.
रश्मि ने अंगरेजी में 81, हिंदी में 88, राजनीति विज्ञान में 95, भूगोल में 98, अर्थशास्त्र में 91 व पेटिंग में 98 अंक प्राप्त किया है. रश्मि सेक्टर 2डी/1-027, स्ट्रीट नंबर-8 निवासी बीएसएल से अवकाश प्राप्त बुधन रवानी व गृहिणी कल्याणी देवी की नतिनि व स्व. गोपाल राम व शंकुतला देवी की पुत्री है.
रश्मि ने बताया : स्कूल के अलावा वह प्रतिदिन चार से पांच घंटे पढ़ती थी. जब वह दो वर्ष की थी, उसी समय पिता की मृत्यु हो गयी. वह बोकारो में नाना-नानी के साथ रह कर पढ़ाई कर रही थी. मां भी यही है. बड़े मामा रामलीला रवानी, जो गिरिडीह में उत्पाद विभाग में अधिकारी है. पढ़ाई का पूरा खर्च उठाते हैं. कहा : पढ़ाई-लिखाई कर परिवार का नाम रोशन करना है. बताया : दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है, बस आपकी इच्छाशक्ति दृढ़ होनी चाहिए. सफलता जरूर कदम चुमेगी. मझले मामा विनोद रवानी डीएसपी बने हैं, जो हजारीबाग में प्रशिक्षण ले रहे हैं. छोटे मामा उपायुक्त कार्यालय में पदस्थापित हैं.