28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

बोकारो: माराफारी में चोरी की एक घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में माराफारी थाना में माराफारी निवासी मो इम्तियाज ने एक मामला दर्ज कराया है. बताया है : उनके आवास से एक लैपटॉप, एक बैटरी व जेवरात की चोरी पिछले दिनों हो गयी […]

बोकारो: माराफारी में चोरी की एक घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में माराफारी थाना में माराफारी निवासी मो इम्तियाज ने एक मामला दर्ज कराया है.

बताया है : उनके आवास से एक लैपटॉप, एक बैटरी व जेवरात की चोरी पिछले दिनों हो गयी थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चोरी के घटना में दो युवक (बालीडीह निवासी मो सोहराब व अभिषेक) शामिल है. यह जानकारी माराफारी थाना में शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज ने पत्रकारों को दी. पुलिस ने आरोपी युवकों के घर में छापेमारी की.

जहां से एक लैपटॉप व एक बैटरी मिली है. चोरी की सामान के साथ आरोपी युवकों मो सोहराब व अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में युवकों ने चोरी की बात कबूली है. साथ ही बताया कि चोरी के कुछ सामान को बालीडीह में रहने वाले मोनू शेख को बेचा है. पुलिस मोनू शेख की तलाश में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें