बताया है : उनके आवास से एक लैपटॉप, एक बैटरी व जेवरात की चोरी पिछले दिनों हो गयी थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चोरी के घटना में दो युवक (बालीडीह निवासी मो सोहराब व अभिषेक) शामिल है. यह जानकारी माराफारी थाना में शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज ने पत्रकारों को दी. पुलिस ने आरोपी युवकों के घर में छापेमारी की.
जहां से एक लैपटॉप व एक बैटरी मिली है. चोरी की सामान के साथ आरोपी युवकों मो सोहराब व अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में युवकों ने चोरी की बात कबूली है. साथ ही बताया कि चोरी के कुछ सामान को बालीडीह में रहने वाले मोनू शेख को बेचा है. पुलिस मोनू शेख की तलाश में जुट गयी है.