23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्त को बचाने में गयी हर्ष की जान

चास: दामोदर नदी में शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबकर चास के राणा प्रताप नगर निवासी अधिवक्ता पुत्र की मौत हो गयी. जिला अधिवक्ता संघ के सहायक सचिव प्रशासन मनोज कुमार सिंह के इकलौते पुत्र हर्ष कुमार (21 वर्ष) बीएस सिटी कॉलेज से स्नातक है. वह अपने दोस्त को बचाने के लिए नदी में कूदा […]

चास: दामोदर नदी में शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबकर चास के राणा प्रताप नगर निवासी अधिवक्ता पुत्र की मौत हो गयी. जिला अधिवक्ता संघ के सहायक सचिव प्रशासन मनोज कुमार सिंह के इकलौते पुत्र हर्ष कुमार (21 वर्ष) बीएस सिटी कॉलेज से स्नातक है. वह अपने दोस्त को बचाने के लिए नदी में कूदा था. दोस्त को तो उसने बचा लिया, लेकिन खुद को नहीं बचा पाया.
क्या है घटना : हर्ष अपने चार दोस्तों के साथ सुबह 10 बजे दामोदर नदी में नहाने गया था. पुराने पुल के पास स्नान करने के दौरान अचानक रामनगर कॉलोनी निवासी समीरन कुमार नदी तट पर रेत में धंसने लगा. समीरन को रेत में धंसता देख हर्ष ने नदी में छलांग लगा दी. उसने समीरन को तो बचा लिया, लेकिन खुद रेत में धंस कर सभी के सामने पानी में बह गया. इसके बाद दोस्तों ने खोजने का काफी प्रयास किया. सफलता नहीं मिलने पर हर्ष के परिजनों को मोबाइल पर सूचित किया और साथ ही मदद के लिये शोर मचाना शुरू किया.

पास में ही मछली पकड़ रहे मछुआरे उनकी आवाज सुनकर मदद करने पहुंचे. एक घंटे की मशक्कत के बाद मछुआरों ने हर्ष को पानी से बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे. साथ ही युवक को चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

राणा प्रताप नगर में पसरा सन्नाटा : घटना की जानकारी मिलते ही पूरी कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया.
सभी लोग दौड़े-दौड़े अधिवक्ता मनोज सिंह के आवास पर पहुंचे. शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी. वहीं बोकारो जिला अधिवक्ता संघ, बोकारो एडवोकेट क्लब, महिला एडवोकेट क्लब, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फ़ॉर जस्टिस की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन व राजनीतिक संगठन के लोगों ने भी श्री सिंह के आवास पर पहुंचकर सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें