28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी क्लब चास-बोकारो मिडटाउन को नयी कमान

बोकारो: शनिवार एक जुलाई से रोटरी क्लब के 2017-18 सत्र की शुरुआत के साथ ही इसकी कमान नये हाथों में आ गयी. बोकारो में रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी, रोटरी क्लब ऑफ चास व रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स काम कर रही है. तीनों क्लब की नयी टीम का गठन हो गया […]

बोकारो: शनिवार एक जुलाई से रोटरी क्लब के 2017-18 सत्र की शुरुआत के साथ ही इसकी कमान नये हाथों में आ गयी. बोकारो में रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी, रोटरी क्लब ऑफ चास व रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स काम कर रही है. तीनों क्लब की नयी टीम का गठन हो गया है.
इनको मिली नयी कमान : कार्यानुभव व दक्षता के आधार पर रोटरी के पदाधिकारियों का चयन हुआ है. एक जुलाई से तीनों रोटरी में नये पदाधिकारी कार्यभार संभालेंगे. रोटरी बोकारो में विवेक कक्कड़ अध्यक्ष व संध्या कुमार सचिव, रोटरी चास में नितेश मिश्रा अध्यक्ष व अरुण लोधा सचिव व रोटरी मिडटाउन में अनूप अग्रवाल अध्यक्ष व अमित जोहर सचिव चुने गये हैं.
रोटरी क्लब बोकारो का पद भार ग्रहण दो जुलाई को होगा, जबकि रोटरी चास का सात जुलाई को. इसी तरह रोटरी मिडटाउन का पद भार ग्रहण 29 जुलाई को होगा. यह जानकारी शुक्रवार को रोटरी जोन-14 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक कुमार व असिस्टेंट गवर्नर शिव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी.
रक्तदान से होगी शुरुआत : रोटरी जोन-14 के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव अग्रवाल के अनुसार रोटरी क्लब 2017-19 सत्र की शुरुआत करेगा. शनिवार को रोटरी चास की ओर से बोकारो जेनरल अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा, जबकि रोटरी मिडटाउन नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फार्म में रक्तदान शिविर लगायेगा. श्री अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब ने राष्ट्रीय स्तर पर 40 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें