चास : जगन्नाथ रथ यात्रा व ईद पर्व को देखते हुए चास के प्रत्येक चौक-चौराहों में पुलिस फोर्स तैनात किया जायेगा. साथ ही सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी रखी जायेगी. उक्त बातें चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह ने कही. उन्होंने बताया : विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. […]
चास : जगन्नाथ रथ यात्रा व ईद पर्व को देखते हुए चास के प्रत्येक चौक-चौराहों में पुलिस फोर्स तैनात किया जायेगा. साथ ही सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी रखी जायेगी. उक्त बातें चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह ने कही. उन्होंने बताया : विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
प्रत्येक चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया जायेगा. अगर कोई विधि-व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया तो पुलिस सख्ती से निबटेगी.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
ईद व जगन्नाथ रथ यात्रा को ले शनिवार को बोकारो पुलिस ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया. एसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय पूनम मिंज के नेतृत्व में पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च शुरू हुआ, जो शहर के सेक्टर क्षेत्र के अलावा उकरीद, सोनाटांड़, सिवनडीह आदि इलाकों में घूमा. डीएसपी सिटी अजय कुमार ने बताया : रथ यात्रा व उसके बाद ईद को लेकर प्रशासन एहतियात बरत रहा है. रथ यात्रा के दौरान भी थाना के अलावा अतिरिक्त बल की तैनाती की जायेगी. ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जायेगी.