बोकारो: झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में 25 मार्च से 29 मार्च तक मेगा लोक अदालत लगाया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आरएस उपाध्याय ने बताया : लोक अदालत में सैकड़ों मामले का निष्पादन करने की योजना है.
इसके लिए अलग-अलग बेंच का गठन किया गया है.
बैंक, इंश्योरेंस, बीएसएनएल आदि छोटे-छोटे प्री- लिटिगेशन संबंधित मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन किया जायेगा. वन विभाग, बिजली विभाग, उत्पाद विभाग, जीआर केस से संबंधित सुलहनीय मामलों को भी दोनों पक्ष के बीच हुए समझौता के आधार पर निष्पादन किया जायेगा. छोटे -छोटे केस मुकदमे के चक्कर में वर्षो न्यायालय का चक्कर लगाने वाले दोनों पक्ष लोग लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने मामले को कुछ ही देर में निष्पादित करा सकते हैं.