सभी को 14 जून को नयी दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सम्मानित किया. सनद हो कि विज्ञान भारती, झारखंड एवं सिंफर, धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में फरवरी महीने में सिंफर में तृतीय स्तर की परीक्षा का आयोजन किया गया था.
उसमें झारखंड-बिहार से कुल 120 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें चतुर्थ स्तर की परीक्षा के लिए 18 बच्चों का चयन किया गया था. अन्य राज्यों से भी 18-18 बच्चों का चयन किया गया था.