घाघरा:गुमला जिले से करीब 15 किमी दूर घाघरा के डुको गांव में ग्रामीणों ने एक युवक का सेंदरा कर दिया है. मृतक रांची के लापुंग का रहने वाला बताया जा रहा है. होली के अवसर पर वह अपने मामा के घर डुको गांव गया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात ग्रामीणों और युवक के बीच किसी बात को लेकर बकझक हो गयी जिसके बाद ग्रामीणों ने उसका सेंदरा कर दिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है.