23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुक्का बार में बिना लाइसेंस के परोसी जा रही है शराब

रांची : राजधानी रांची में धड़ल्ले से खुल रहे हुक्का बार में खुलेआम शराब परोसी जा रही है. शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित हुक्का बार में लगभग रोज युवाओं की प्राइवेट पार्टियों का आयोजन होता है. इन प्राइवेट पार्टियों में बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से शराब परोसी जाती है. यही नहीं, हुक्का बार में […]

रांची : राजधानी रांची में धड़ल्ले से खुल रहे हुक्का बार में खुलेआम शराब परोसी जा रही है. शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित हुक्का बार में लगभग रोज युवाओं की प्राइवेट पार्टियों का आयोजन होता है. इन प्राइवेट पार्टियों में बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से शराब परोसी जाती है. यही नहीं, हुक्का बार में प्राइवेट पार्टियों के नाम पर लड़कियां भी नचायी जाती हैं. बाहर से डांसर्स को बुलाया जाता है. बिना लाइसेंस किसी भी रेस्तरां में शराब परोसना गलत है. पर, शराब पार्टियों के आयोजन के लिए हुक्का बार संचालक न तो लाइसेंस लेते हैं, न ही अनुमति.
रेस्तरां में शराब परोसने के लिए लाइसेंस अनिवार्य : शराब परोसने (बार) का लाइसेंस नहीं लेने वाले रेस्तरां को भी विशेष अवसरों के लिए बार का लाइसेंस दिया जा सकता है. उत्पाद नियमावली में इसके लिए प्रावधान किये गये हैं. साढ़े सात हजार रुपये का शुल्क चुका कर खास मौके पर किसी भी रेस्तरां में शराब परोसी जा सकती है. परंतु, राज्य में कहीं भी आज तक किसी भी रेस्तरां ने इस तरह का लाइसेंस हासिल करने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है. बार का लाइसेंस न रखने वाले रेस्तरां द्वारा शराब परोसना या बेचा जाना दंडनीय अपराध है. इसके लिए दोषियों को जेल भी भेजा जा सकता है.
सार्वजनिक जगह पर कराते हैं धूम्रपान : देश में सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान पर पाबंदी है. सार्वजनिक स्थलों पर पाबंदी के कारण लाइसेंसी बार में भी धूम्रपान की इजाजत नहीं होती है. पर, हुक्का बार में धूम्रपान पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है. वहां सिगरेट पीने पर नहीं रोका जाता है. रेस्तरां की तर्ज पर खाना सर्व किया जाता है. फ्लेवर्ड हुक्का परोसा जाता है. इन वजहों से युवाओं का बड़ा तबका रेस्तरां की जगह हुक्का बार पहुंच रहा है. शहर में तेजी से हुक्का बार की संख्या बढ़ रही है. लगभग हर इलाके में हुक्का बार खुल गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें