17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदीप यादव को गिरफ्तार करने जसीडीह पहुंची पुलिस बैरंग लौटी

गोड्डा/रांची: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतिया में पांच मार्च को अडाणी पावर प्लांट के लिए हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई के दौरान पुलिस पार्टी पर पथराव मामले के आरोपी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को गिरफ्तार करने गोड्डा पुलिस शुक्रवार को जसीडीह पहुंची. पुलिस को जानकारी मिली थी कि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से प्रदीप यादव जसीडीह आनेवाले हैं, लेकिन […]

गोड्डा/रांची: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतिया में पांच मार्च को अडाणी पावर प्लांट के लिए हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई के दौरान पुलिस पार्टी पर पथराव मामले के आरोपी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को गिरफ्तार करने गोड्डा पुलिस शुक्रवार को जसीडीह पहुंची. पुलिस को जानकारी मिली थी कि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से प्रदीप यादव जसीडीह आनेवाले हैं, लेकिन वे नहीं आये. इस कारण गोड्डा पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. उनकी गिरफ्तारी के लिए काफी संख्या में पुलिस की टीम गयी थी़.
सात अप्रैल को जारी हुआ है गिरफ्तारी वारंट : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतिया में पांच मार्च को अडाणी पावर प्लांट के लिए हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई के दौरान पुलिस पर पथराव, जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने आदि के मामले में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव समेत दस लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इस मामले में सभी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय सात अप्रैल को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है.

इस मामले में मुफस्सिल थाना में 12 नामजद व 100-150 अज्ञात पर मामला दर्ज है. विधायक प्रदीप यादव पर लोगों को उकसाने व अपराधिक षडयंत्र रचने का आरोप है. इस मामले में धर्मेंद्र कुमार राय व कैलाश मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. अन्य नामजद आरोपियों में गुड्डू यादव, गणेश यादव, मकसूद मियां, कैलाश यादव, संजय यादव, गोपाल यादव, पवन यादव, संजीव यादव व दिवाकर यादव आदि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें