तीसरी रेल प्रोजेक्ट की प्रगति देखने पहुंचे रेल विकास निगम के कार्यकारी निदेशक
गोइलकेरा : गोइलकेरा से पोसैता के बीच चल रहे तीसरे रेल प्रोजेक्ट के कार्य का निरीक्षण करने सोमवार को दिल्ली रेल विकास निगम के कार्यकारी निदेशक एचएस यादव गोइलकेरा पहुंचे. उन्होंने त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गोइलकेरा-पोसैता के बीच की साइट का अवलोकन किया. इस क्रम में उन्होंने कारो ब्रिज, रेल सुरंग के दोनों मुहाने, रेल पावर ग्रिड स्टेशन आदि का निरीक्षण किया और निर्देश दिये. करीब दो घंटे तक चले निरीक्षण में उन्होंने रेल विकास निगम के पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की.
कार्यकारी निदेशक ने कहा कि यह रेलवे का बड़ा प्रोजेक्ट है. इसे पूरा करने को लेकर दबाव भी है, लेकिन कार्य की रफ्तार से दिसंबर 2015 तक गोइलकेरा-पोसैता के बीच ट्रेन चलने लगेगी. वहीं पोसैता से मनोहरपुर के बीच दिसंबर 2014 में ट्रेनें चलनी शुरू हो जायेगी.
सुरंग निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश करीब 700 मीटर लंबे रेल सुरंग के निर्माण कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि विस्फोटक के कारण काम में विलंब हो रहा है. उसे रखने के लिए प्रशासनिक पहल होनी चाहिए.
मार्च इंडिंग से शुरू हो जायेगा रेल पावर ग्रिड
कार्यकारी निदेशक एचएस यादव ने कहा की मार्च के इंडिंग तक रेल पावर ग्रिड के कार्य पूर्ण हो जायेंगे. ग्रिड स्टेशन के सौंदर्यीकरण करने आदि पर भी जोर दिया गया. निदेशक के निरीक्षण में रेल विकास निगम के सीपीएम एके राय , डीजीएम एस बासु , कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी व अधीनस्थ कर्मी उपस्थित थे.