रांचीः कांग्रेस द्वारा झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है. सांसद सुबोधकांत सहाय का नाम सूची में नहीं होने के बाद राजनीतिक सरगरमी बढ़ गयी है.
प्रदेश कांग्रेस की राजनीति दिल्ली शिफ्ट कर गयी है. सुबोध समर्थक गोलबंद होकर दिल्ली पहुंचने लगे हैं. वे वहां आला नेताओं से मिलकर अपनी बात रखेंगे. रांची से जानेवाले पार्टी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी, प्रभारी बीके हरि प्रसाद सहित दूसरे नेताओं से मिल कर सुबोधकांत को टिकट दिये जाने की मांग करेंगे.
रविवार की देर शाम राजधानी से सुबोध समर्थक नेता और कार्यकर्ता ऑस्कर फर्नाडीस से मिले. ऑस्कर से मिल कर रांची के राजनीतिक हालात की जानकारी दी. प्रदेश नेताओं ने आला नेताओं से कहा है कि सुबोधकांत सहाय प्रदेश के जमीनी नेता हैं. संगठन को मजबूती दी है. इनका टिकट कटा, तो गलत संदेश जायेगा.