22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की पकड़ में आने से बचा पीएलएफआइ का एरिया कमांडर

खूंटी. अड़की के मुरगीडीह में गुरुवार की रात पुलिस ने पीएलएफआइ के उग्रवादियों के होने की सूचना पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले पीएलएफआइ के एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा, पट्टू नाग, दीत नाग व शनिका ओड़ेया उर्फ चोयता भागने में सफल रहे. पुलिस ने उग्रवादियों के भागने के दौरान गिरी 10 […]

खूंटी. अड़की के मुरगीडीह में गुरुवार की रात पुलिस ने पीएलएफआइ के उग्रवादियों के होने की सूचना पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले पीएलएफआइ के एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा, पट्टू नाग, दीत नाग व शनिका ओड़ेया उर्फ चोयता भागने में सफल रहे.

पुलिस ने उग्रवादियों के भागने के दौरान गिरी 10 गोली के साथ एक लोडेड मैगजीन व प्वाइंट नाइन एमएम की 10 गोली बरामद की है. खूंटी के एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा अपने साथियों के साथ मुरगीडीह गांव में है.

सूचना मिलने पर मुरहू थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, दारोगा बमबम कुमार एवं जैप के जवानों को मुरगीडीह गांव भेजा गया. पुलिस के आने की सूचना मिलने पर उग्रवादी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग निकले.

नक्सली वीरेंद्र सिंह मुंडा और अपराधी बउवा पर सीसीए की अवधि बढ़ायी गयी
बुंडू थाना क्षेत्र निवासी नक्सली वीरेंद्र सिंह मुंडा और हटिया निवासी अपराधी राकेश कुमार उर्फ बउवा साव के खिलाफ सीसीए की अवधि बढ़ा दी गयी है. इससे संबंधित आदेश सरकार ने जारी कर दिया. राकेश पर सीसीए की अवधि 15 जुलाई और वीरेंद्र सिंह पर 16 जुलाई तक की गयी है. उल्लेखनीय है कि दोनों के खिलाफ पहले से सीसीए लगा हुआ था. वीरेंद्र पर लगा सीसीए 17 मार्च और और बउवा पर लगा सीसीए 16 मार्च को समाप्त होनेवाला था. जिला दंडाधिकारी की अनुशंसा पर दोनों के खिलाफ सीसीए की अवधि बढ़ायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें