23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिणाम की प्रतीक्षा शुरू: मैट्रिक की परीक्षा समाप्त, प्रायोगिक परीक्षा 10 से

रांची: मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर निकले विद्यार्थी काफी खुश दिखे. विद्यार्थियों ने कहा कि अब उन्हें रिजल्ट का इंतजार है. परीक्षार्थियों के अनुसार शुक्रवार को अंग्रेजी की परीक्षा ठीक रही. प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुरूप थे. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा दस से 15 मार्च […]

रांची: मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर निकले विद्यार्थी काफी खुश दिखे. विद्यार्थियों ने कहा कि अब उन्हें रिजल्ट का इंतजार है. परीक्षार्थियों के अनुसार शुक्रवार को अंग्रेजी की परीक्षा ठीक रही. प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुरूप थे. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा दस से 15 मार्च तक गृह केंद्रों पर होगी. सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक 20 मार्च तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा कर दें. वहां से 24 मार्च तक प्राप्तांक जैक कार्यालय में जमा करने को कहा गया है.

परीक्षा समाप्त होने के साथ ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) अब मूल्यांकन की तैयारी में लग गया है. मार्च के तीसरे सप्ताह से अर्थात 20 मार्च के बाद मूल्यांकन शुरू होने की संभावना है. राज्य में 37 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. रांची में सात मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. जैक ने मूल्यांकन को लेकर संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भेज दिये गये हैं. उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्र पर भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. 15 मार्च तक सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षकों के नाम का लिस्ट भेज दिया जायेगा. जैक के अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

चुनाव से मूल्यांकन पर असर
चुनाव के बीच समय पर मैट्रिक का रिजल्ट देना जैक के लिए चुनौती होगा. राज्य में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होगा. चुनाव के पूर्व शिक्षकों का प्रशिक्षण भी होगा. रांची जिले में 1200 शिक्षकों को चुनाव कार्य में लगाया जायेगा. मूल्यांकन कार्य शुरू होने के साथ शिक्षकों का चुनाव पूर्व प्रशिक्षण भी शुरू हो जायेगा. प्रशिक्षण में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है. चुनाव के बाद मतगणना के लिए भी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. ऐसे में चुनाव से मूल्यांकन कार्य प्रभावित होने की संभावना है.

मई में जारी करना है रिजल्ट
मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रिजल्ट मई में जारी किया जाता है. जैक के एकेडमिक कैलेंडर के अनुरूप मैट्रिक का रिजल्ट दस मई तक व इंटरमीडिएट तीनों संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य) का रिजल्ट 31 मई तक जारी होना है. मूल्यांकन में विलंब होने से समय पर रिजल्ट देना आसान नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें