रांची/खूंटी: खूंटी पुलिस ने तिलेश्वर साहू की हत्या के आरोपी पीएलएफआइ के उग्रवादी गणेश शंकर उर्फ प्रह्लाद कुमार उर्फ सेठजी उर्फ चुहवाहा को गिरफ्तार कर लिया है. वह नालंदा जिला के हिलसा, चिकसौरा बाजार का निवासी है और पीएलएफआइ का बिहार का प्रभारी है. बिहार सरकार ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा है.
पुलिस ने उसके पास से लेवी के रूप में 8000 रुपये नकद, 12 मोबाइल, 16 मोबाइल की बैटरी, 14 सिम, पिट्ठू, फरजी पहचान पत्र बरामद किया है. पुलिस ने उसे सोमवार को तोरपा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. मंगलवार को खूंटी के एसपी अश्वनि कुमार सिन्हा ने बताया कि गणेश शंकर तोरपा में अपने मित्र रंजीत गोप के साथ कोटेंगसेरा आया था. वहां वह ठेकेदारों से लेवी की वसूली कर रहा है. इसकी सूचना पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर वहां भेजा गया. 20 मार्च की शाम कोटेंगसेरा गांव के एक किराये के मकान में छापेमारी कर गणेश शंकर को गिरफ्तार किया गया. उसके साथी भागने में सफल रहा.
झारखंड में दो, जबकि बिहार में 14 मामले का है आरोपी
गणेश शंकर के खिलाफ गुमला के बसिया थाना में एक और बरही थाना में एक मामला दर्ज है. बसिया में गणेश शंकर ने अपने सहयोगियों के साथ 17 मार्च 2016 को कोनवीर से सुकरा तक सड़क बना रही एक निर्माण कंपनी के मुंशी व तीन सहयोगियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा गणेश शंकर पर आरोप है कि उसने बरही में गत आठ मार्च 2014 को तेली समाज के नेता तिलेश्वर साहू की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके अलावा पटना, हिलसा, नालंदा, बख्तियारपुर, लहेरी, चिकसौरा आदि थानों में कुल 14 मामले दर्ज हैं. अधिकतर मामले हत्या व आर्म्स एक्ट के हैं.
पटना पुलिस की टीम पहुंची, पूछताछ होगी
गणेश शंकर की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पटना पुलिस की एक टीम पूछताछ के लिए मंगलवार को खूंटी पहुंची. नालंदा जिला पुलिस भी पहुंचने वाली थी. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गणेश शंकर को खूंटी जेल भेजा जायेगा. इसके बाद बिहार की पुलिस उसे रिमांड पर लेगी.